बारात जा रहा वाइक सवार खड़े हुए ट्रैक्टर से भिड़ा

गम्भीर हालत में किया गया रेफर, इलाज के दौरान हुई मौत
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 जून 2023
शिवली
कानपुर देहात, बारात जा रहा वाइक सवार शिवली रसूलाबाद मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास खड़े हुए ट्रैक्टर से टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा गया, प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के कारण उसे हैलट रेफर कर दिया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रसूलाबाद क्षेत्र के सिठउ पुरवा गांव निवासी 42 वर्षीय राजू राजपूत कंहजरी स्थित होटल पर काम करता था , विगत दिवस अपने परिचित के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए वाइक से शिवली कोतवाली क्षेत्र के करोम गाँव जा रहा था, शिवली रसूलाबाद मार्ग पर औरंगाबाद गाँव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने खड़े ट्रैक्टर में पीछे से वाइक टकरा जाने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गया, पेट्रोल पंप कर्मी द्वारा इस घटना की सूचना औनहां चौकी में देने पर घटना स्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी कर्मेंद्र सिंह ने घायल को तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा और उसके परिजनों को सूचना दी | उपस्थित डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत हालत गंभीर होने के कारण हैलट रेफर कर दिया गया जहाँ इलाज के दौरान राजू की मौत हो गई | घटना की सूचना पर घर में कोहराम मच गया क्योंकि राजू के बेटी की शादी आगामी 11 जून को होनी है, पत्नी सुषमा पति की मौत से बदहवास हो गई, परिवार के सभी सदस्य इस हादसे से गमगीन हो गये हैं | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया परिजनों द्वारा दी जाने वाली तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी |