सामुदायिक सहभागिता व बच्चों से आत्मीय संबंध बनाने पर जोर

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बैठक का हुआ आयोजन
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सोमवार को डायट में मैथा अमरौधा व संदलपुर ब्लाक के शिक्षक संकुलों की एक दिवसीय जनपदीय कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए डायट प्राचार्य देवेन्द्र स्वरूप सचान ने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दिसंबर 2023 तक शिक्षक संकुल सक्रियता से जुटकर विद्यालयों को निपुण बनाएं।
एस आर जी संत कुमार दीक्षित ने मासिक शिक्षक संकुल बैठकों में बेस्ट प्रैक्टिस साझा करने के साथ विद्यालयों के सक्षम, मध्यम व संघर्षशील का वर्गीकरण कर आवश्यकता अनुरूप सहयोग को लेकर प्रेरित किया।
जिला समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव ने संकुल बैठकों को गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराते हुए शिक्षक संकुलों को अपना विद्यालय सबसे पहले निपुण बनाते हुए जनपद में आदर्श प्रस्तुत करने के लिए कहा।
एसआरजी अनंत त्रिवेदी ने दीक्षा ऐप निपुण एप के अधिकाधिक प्रयोग कर बच्चों को एप पर आकलन हेतु सहज करने पर बल दिया ।
ए आर पी रवि द्विवेदी ने निपुण 5 प्वाइंट टूल किट पर चर्चा करते हुए कक्षा आवंटन,शिक्षक संदर्शिका की शिक्षण योजना के अनुरूप सामग्री समाहित करते हुए कक्षा शिक्षण,नियमितआकलन,सामुदायिक सहभागिता व बच्चों से आत्मीय संबंध बनाने पर जोर दिया।
एसआरजी अजय गुप्ता ने निपुण कार्य योजना,ए आर पी मनोज शुक्ला ने शिक्षण योजना पर चर्चा की।
अमरौधा ब्लॉक के शिक्षक संकुल डा.अभयदीप मिश्र ,संदलपुर के ब्रजेश व मैथा की गरिमा ने आदर्श शिक्षक संकुल बैठक पर प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम का समापन करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता राम सिंह ने कहा कि कार्यशाला में एसआरजी टीम द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण का विद्यालय स्तर पर अनुपालन कर जल्द से जल्द निपुण विद्यालय हेतु नामांकन प्रस्तुत करें। इस दौरान डायट प्रवक्ता जगदंबा त्रिपाठी, विपिन कुमार शांत मोनिका गुप्ता संतोष कुमार मोहम्मद इमरान एवं तीन विकासखंड के 156 शिक्षक संकुल उपस्थित रहे। कार्यशाला के समापन पर सभी को निपुण शपथ दिलाई गई।