थ्रेसिंग करते समय युवक थ्रेसर में फंसा, मौत

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर में अपने बहनोई के यहां कर रहा था लाहा की थ्रेसिंग
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। कोतवाल क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर में शनिवार की शाम एक युवक कटर मशीन से अपने बहनोई के खेत में लाहा की थ्रेसिग कर रहा था, उसी समय उसका हाथ थ्रेसर फंस गया। जिससे वह थ्रेसर में फंस गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी होने पर उसके बहनोई व परिजन औरैया अस्पताल लाएं जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पीआई कोतवाली पुलिस को भेजी गई है। युवक की मौत की खबर पर ग्रामीणों एवं परिजनों का जमावड़ा लग गया। इसके साथ ही बहन-बहनोई भी अस्पताल पहुंच गये।
जनपद इटावा थाना भरेह क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी राजेश 33 वर्ष पुत्र दयाराम जोकि कुछ दिनों पहले कोतवाली औरैया क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर में अपनी बहन-बहनोई अनीता देवी पत्नी बर्रे के यहां ट्रैक्टर सहित थ्रेसर सहित आया हुआ था। शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे वह अपनी बहन-बहनोई के खेत पर लाहा की थ्रेसिग कर रहा था। उसी समय अचानक उसका हाथ मशीन में फंस गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी होते ही उसके बहन- बहनोई व भाई राज बहादुर ने निजी साधन से 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय औरैया में भर्ती कराया। जहां पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इसकी प्राथमिक सूचना मौजूद चिकित्सकों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। इस संबंध में कोतवाल रवि श्रीवास्तव से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी उन्हें जानकारी नहीं मिली है यदि इस संबंध में कोई जानकारी मिलेगी और पीएम के लिए आवश्यकतानुसार कार्रवाई करा ली जाएगी।