उत्तर प्रदेशलखनऊ
कस्बा सिकंदरा में तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण तहसील प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन द्वारा ढ़हाया गया।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
10 जनवरी 2023
सिकंदरा कानपुर देहात। नगर पंचायत सिकंदरा में तालाब की जमीन पर रातों-रात अवैध निर्माण करने वाले भू माफिया के खिलाफ परगना अधिकारी सिकंदरा के निर्देश पर तहसीलदार सिकंदरा ने जेसीबी मशीन चला कर अवैध निर्माण ढ़हाया। प्राप्त खबरों के अनुसार कस्बा सिकंदरा के भोगनीपुर मार्ग के किनारे तालाब की भूमि पर कुछ दबंगों ने रातो रात अवैध निर्माण पर कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत मिलने पर परगना अधिकारी सिकंदरा डॉ पूनम गौतम ने तत्काल प्रभाव से तहसीलदार सुभाष चंद्र यादव एवं लेखपाल कानूनगो व नगर पंचायत सिकंदरा टीम के साथ अतिक्रमण निर्माण कार्य को जेसीबी मशीन चलवा कर ध्वस्त कराया। एवं भविष्य में अवैध निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।