अक्षत कलश यात्रा का कस्बा फफूंँद में हुआ भव्य स्वागत

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
31 दिसबर 2023
#फफूंँद,औरैया।
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी इससे पहले देशभर में अक्षत पूजन कलश यात्रा निकाली जा रही है। रविवार को कस्बा फफूंँद में भी अक्षत पूजन कलश यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी। जय श्री राम के नारों और भगवान राम के गीतों के साथ यह यात्रा निकाली गई। इस दौरान रथ पर राम-सीता और लक्ष्मण विग्रह के रूप में सवार थे। जगह-जगह महिलायें और पुरुष उनके स्वागत के लिए खड़े थे जगह-जगह महिलाओं द्वारा आरती पूजन और पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
अक्षत यात्रा के दौरान डीजे की धुन पर जमकर भक्त नाच रहे थे। श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के तहत हर घर महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर आज फफूंँद में अक्षत पूजन कलश यात्रा का आयोजन किया गया। पूरे कस्बे में यात्रा निकालने के बाद यात्रा अछल्दा चौहरा होते हुए फफूंँद से निकलकर भर्रापुर, बल्लापुर, आटसू, बाबरपुर के लिए रवाना की गई। सुरक्षा को लेकर फफूंँद थाने के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल तौनत रहा। यात्रा निकालने से पहले अक्षत कलश पूजन संघ के कार्यक्रम संयोजक अरविन्द्र दुबे, रामौतार वर्मा, नगर संयोजक मानवेद्र पोरवाल, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधी अनुराग शुक्ला, मंडल अध्यक्ष गोबिंद मिश्रा, सुरेश चंद्र अवस्थी, योगेश तिवारी, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जनपद औरैया के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त शुक्ला, निर्मल तिवारी, शिवम चतुर्वेदी, विशाल रंजन त्रिपाठी, प्रशांत मिश्रा, शिव नारायण मिश्रा, भोले राजपूत, रामजी दुबे, प्रमोद शर्मा, प्रबल शर्मा, हरिओम तिवारी, पूनम शुक्ला, मिथिलेश राजपूत, अमरेश पांडे एडवोकेट, अश्वनी पाण्डेय, अशोक कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा, ऋषि सोनी, सूरज बाथम आदि सहित भारी संख्या में महिलायें शामिल रहीं।