उत्तर प्रदेश

जिला विद्यालय कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनपद के शिक्षक मायूस

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से जनपद के शिक्षक त्रस्त हैं शिक्षकों का एनपीएस का धन जो उनके वेतन से कटता है प्रान खाते में नहीं जमा हो रहा है यह स्थिति तब है जब निदेशक माध्यमिक शिक्षा का यह स्पष्ट आदेश है की शिक्षकों की नई पेंशन स्कीम का पैसा जो प्रतिमाह उनके वेतन से 10% रुपया कटता है उनके प्रान खातों में निश्चित रूप से जमा हो, प्रदेश संगठन ने इस जिले की एनपीएस की इस समस्या को एसआइटी से जांच की मांग पूर्व में की जा चुकी है क्योंकि लगभग डेढ़ वर्ष से शिक्षकों के वेतन से कटौती का धन उनके प्रानखातों में नहीं जा रहा है यह धन कहां जा रहा है यह विचारणीय प्रश्न है कार्यालय में शिक्षक समस्याओं के हर काम का निश्चित रेट बाबू वर्ग ने बना रखा है अभी गत सप्ताह पहाड़पुर के शिक्षक सतीश कुमार की एक व्यथा जो उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित की है प्रकाशित हो चुकी है
आयकर दाता अध्यापकों का प्रतिमास आयकर उनके वेतन से कटता है लेकिन 26 ए एस में प्रदर्शित नहीं होता है जिसकी वजह से अध्यापकों को आयकर विभाग नोटिसें भेज रहा है आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जो फार्म 16 निशुल्क प्राप्त होना चाहिए वकायदे 300 से लेकर ₹400 वसूले जाते हैं और यह कहा जाता है की एजेंसी को पैसे देने होते हैं हम कहां से दें जबकि वास्तविकता यह है कि उसमें मुश्किलसे ₹100 का खर्चा आता है बार-बार अध्यापकों की शिकायत के बाद भी वसूली जारी है बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य 16 मार्च से प्रारंभ होना है वर्ष 2019-20 एवं 21 22 का मूल्यांकन पारिश्रमिक आज तक कई विद्यालय के शिक्षकों को प्राप्त नहीं हो पाया है मूल्यांकन कार्य में आने वाले शिक्षकों का यात्रा भत्ता बिल जीजीआईसी केंद्र पर जिन शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य किया था उन्हें आज तक यात्रा भत्ता प्राप्त नहीं हो पाया सूत्रों का कहना है कि वे सभी बिल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से गायब है
अध्यापकों के विभिन्न प्रकार के एरियर बिल उन्हीं के पारित हो पा रहे हैं जिनसे 15 से लेकर 20% एडवांस उनसे वसूल लिया जाता है यह खुला फर्रुखाबादी खेल चल रहा है प्रोन्नत वेतनमान के निस्तारण नहीं हो पा रहे हैं अक्टूबर माह में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ उन्नाव के संगठन ने शिक्षक समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित किया था वार्ताक्रम में जिला संगठन के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी हेमराज सिंह गौर भी उपस्थित थे जिला विद्यालय निरीक्षक ने शीघ्र सभी समस्याओं का निस्तारण करने का वायदा भी किया था लेकिन आज तक समस्याएं वैसी ही लंबित पड़ी हुई है संगठन के जिला अध्यक्ष शिवभान सिंह जिला मंत्री दिनेश गुप्ता प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कौशल किशोर मिश्रा पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी वरिष्ठ शिक्षक नेता सतीश चंद्र मिश्रा पूर्व प्रधानाचार्य पत्रकार हनुमत सिंह संगठन के कोषाध्यक्ष शैलेश पाल ऑडिटर आरपी धारिया कहते हैं जिला विद्यालय निरीक्षक उन्नाव कार्यालय निरंकुश है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जीरो टॉलरेंस की नीति का यहां कोई प्रभाव दिखता प्रतीत नहीं होता है इसी जनपद के शिक्षक विधायक जिनकी छवि साफ सुथरी एवं शिक्षकों के हितैषी के रूप में कही जाती है उनकी नाक के नीचे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भ्रष्टाचार करते हुए अधिकारी बाबू बेलगाम साबित हो रहे हैं । संगठन के लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करते हुए निवेदन करते हैं कि इस कार्यालय के भ्रष्टाचार से शिक्षकों को निजात दिलाने की कृपा करें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button