उत्तर प्रदेश

किसान कल्याण भाग्यनगर में देशी योजना के अंतर्गत पंचम डिप्लोमा    

                               एग्रीकल्चर एक्टेंशन फॉर इनपुट डीलर का पंचम प्रशिक्षण हुआ संपन्न
*जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद/अछल्दा ब्यूरो रिपोर्ट। 31 मार्च 2025*                                            *#फफूंद,औरैया।*  औरैया जिले के ब्लॉक भाग्यनगर में संचालित किसान कल्याण केंद्र पर आज 31 मार्च 2025 को देशी योजना के अंतर्गत डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्टेंशन फॉर इनपुट ऑफ डीलर 40 सदस्यीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मुख्य अतिथि लाखन सिंह राजपूत पूर्व कृषि राज्य मंत्री,पूर्व जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, रहे पूर्व राज्य मंत्री ने देसी योजना के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि इस उन प्रशिक्षण से कृषि निवेश विक्रेताओं को  प्रसार कार्यकर्ता के रूप में तैयार करके कृषि की नई तकनीक एवं योजनाओं क के माध्यम से किसानों को भी कुशल बनाना है देशी योजना का पाठ्यक्रम निवेश विक्रेताओं एवं किसानों के हित को देखते हुए तैयार किया गया है। देशी योजना के जिला समन्वयक विश्वनाथ राजपूत ने प्रशिक्षुओं को योजना उद्देश्य एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रेम कुमार गुप्ता,अवधेश कुमार शुक्ला, अमर सिंह राजपूत, प्रमोद कुमार तिवारी, जयराज सिंह परिहार एवं कृषि विभाग के कर्मचारी  एवं मीडिया के लोग मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button