उत्तर प्रदेश

निघासन नगर पंचायत की जनता बनी मुख्य अतिथि, किया चुनाव कार्यालय का शुभारंभ!

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप गुप्ता की हो रही चहुंओर चर्चा!

Global Times7 News Network Teem Lucknow Uttar Pradesh

निघासन खीरी –
जनपद में मंगलवार की सुबह सुंदरकांड के पाठ के साथ नवनिर्मित चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया।
एक ऐसे प्रत्याशी जिनकी हर गली हर नुक्कड़ पर चर्चाएं हो रही है, जहां आरक्षण के बाद नगरपंचायत निघासन के सबसे मजबूत प्रत्याशी प्रदीप गुप्ता ने किसी व्यक्ति विशेष को नही बल्कि निघासन की जनता को ही मुख्य अतिथि बनाकर मंगलवार की सुबह 10 बजे नगर पंचायत चुनाव कार्यालय का सुंदरकांड पाठ के आयोजन के साथ उद्घाटन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप गुप्ता ने निघासन की जनता को मुख्य अतिथि बनाया । निघासन चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने वाले लोगों में कुलदीप मिश्रा, राधेश्याम चक्रवती मोहनलालपुरवा,भाईलाल राजपूत परागीपुरवा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा निघासन, रामस्वरूप दीक्षित,अविनाश दीक्षित आदि के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
निघासन की माटी के लाल अध्यक्ष पद के उम्मीदवार प्रदीप गुप्ता के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करती निघासन नगर पंचायत की जनता व अन्य!


इस मौके सुबोध पांडेय, अशोक चौबिया,मनोज श्रीवास्तव, नितिन चौबिया, योगेश मिश्रा, शिवासरे गुप्ता, पिन्टू कनौजिया, रजनीश कनौजिया, मोतीपुर प्रधान के डी वर्मा, धर्मापुर प्रधान राजकुमार सिंह, रमेश लोधी, सुरजीत सिंह चानी, आकाश गुप्ता, मनोज गुप्ता, गौरव चतुर्वेदी, धीरज चतुर्वेदी, नीरज चतुर्वेदी, अनमोल सिंह, सियाराम राज, जुगेश विश्वकर्मा, रामू विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, तेजनारायण विश्वकर्मा, लवकुश कनौजिया, भन्नू कनौजिया, अनिल कनौजिया, आदिराम कनौजिया, बच्चालाल , जागेश्वर प्रसाद वर्मा, रविन्द्र वर्मा, अमित वर्मा, सचिन शाक्य, सूरज शाक्य, मुकेश शाक्य, मनोज पांडेय, मुकेश शर्मा, हरिशंकर शर्मा, विनीत श्रीवास्तव, पीयूष दीक्षित, संतोष गुप्ता, आनंद चतुर्वेदी, सरवन कश्यप, गौरव, सनी चानी,योगेश दीक्षित, संदीप शाक्य,आकाश गुप्ता, असगर अली, दिवाकर त्रिपाठी, रमाकांत, आसिम, आमिर खान,असलम, नफीस, जैनुल, इत्यादि के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button