सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित रखने हेतु आयोजित हुई बैठक

कोतवाली प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्र की चौकियों में प्रधानों व सम्भ्रान्त लोगों से की गई वार्ता
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
01 अक्टूबर 2023
शिवली
कानपुर देहात, ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों, सार्वजनिक स्थान एवं चौराहों पर हर समय निगरानी रखने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने को लेकर रविवार को शिवली कोतवाल प्रभारी शिवनारायण सिंह ने कोतवाली क्षेत्र की बाघपुर तथा भाऊपुर चौकी पर कोतवाल ने ग्राम प्रधानों एवं समाज सेवियों तथा जागरूक लोगों के साथ बैठक कर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की अपील की। बैठक के दौरान मौजूद ग्राम प्रधानों ने सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने को लेकर आश्वासन दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा बाजारों ,सार्वजनिक स्थानों में मुख्य मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाने का प्रयास किया जा रहा है इसी उद्देश्य से रविवार को शिवली कोतवाल शिवनारायण सिंह ने बाघपुर चौकी प्रभारी विकल्प चतुर्वेदी तथा भाऊपुर चौकी प्रभारी अंकित यादव एवं क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों के साथ अलग अलग समय पर बैठक की बैठक के दौरान कोतवाल ने ग्राम प्रधानों समाज सेवकायों एवं समाज के जागरूक लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह लोग सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने घरों पर तो सीसीटीवी कैमरा लगवाए हैं साथ ही साथ बाजरो सार्वजनिक स्थान मुख्य मुख्य चौराहों पर भी अवश्य लगवायें ताकि सभी की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। कोतवाली प्रभारी ने लोगों से यह भी कहा कि अगर क्षेत्र में कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति रह रहा हो या दिखाई पड़ रहा हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, वहीं लोगों से उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में कहीं भी कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से से शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री का काम करता हो तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें जिससे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। आयोजित हुई बैठकों में क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों के अतिरिक्त क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग भी उपस्थित रहे |