प्रकाशोत्सव के साथ संस्थापक सप्ताह समारोह समापन मेधावी सम्मानित ! बलरामपुर

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
के एल यादव
बलरामपुर।
एमएलके पीजी कॉलेज के आदि संस्थापक महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह की स्मृति में आयोजित संस्थापक सप्ताह समारोह का समापन सोमवार को प्रकाशोत्सव पर्व के साथ हुआ। इस दौरान वर्ष 2022 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रकाशोत्सव पर्व का शुभारंभ मुख्य अतिथि महा विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल आरके मोहन्ता,कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर जे पी पांडेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य व पूर्व सदस्य उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग डॉक्टर ओपी मिश्रा एवं पूर्व प्राचार्य डॉक्टर आर बी श्रीवास्तव ने आदि संस्थापक महाराजा सर पाटेश्वरी प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। इसके पश्चात जनवार कुल के सदस्यों, महाविद्यालय के समस्त विभागों के अध्यक्ष व अधिकारीगण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने महाराजा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सचिव प्रबंध समिति लेफ्टिनेंट कर्नल आर के मोहन्ता ने कहा कि महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा व गरिमा को बनाए रखने में शिक्षक व छात्र एक मजबूत कड़ी हैं। हम सभी को महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय ने आदि संस्थापक को नमन करते हुए कहा कि महाविद्यालय की प्रगति में प्रबंध समिति ,समस्त शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान है। छात्र हित को सदैव ध्यान में रखते हुए अपने कार्य को पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करना ही आदि संस्थापक के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने महाविद्यालय की वर्ष भर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। पूर्व प्राचार्य डॉ ओपी मिश्रा व डॉ आर बी श्रीवास्तव ने सभी को महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी।डॉ अवनींद्र दीक्षित ने स्वस्तिवाचन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर देवेंद्र कुमार चौहान ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के कुलगीत व समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस दौरान वर्ष 2022 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदानकर सम्मानित किया गया। स्वर्ण पदक हासिल करने वालों में विवेक वर्मा को विज्ञान स्नातकोत्तर स्वर्ण पदक व संस्थापक स्वर्ण पदक, कला स्नातकोत्तर के लिए हर्षित मणि त्रिपाठी,वाणिज्य स्नातकोत्तर के लिए शुभ्रा त्रिपाठी, विज्ञान स्नातक के लिए रिया पाण्डेय,कला स्नातक के लिए आकांक्षा चौहान, वाणिज्य स्नातक के लिए प्रिया अग्रवाल, बीएड के लिए रागिनी पाठक,बीसीए के लिए मोनिउद्दीन, बीबीए के लिए विजय कुमार मौर्य को व डॉ पशुपति प्रसाद सिंह स्वर्ण पदक सोनम सिंह को प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक,छात्र-छात्राएं व नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।