उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिकंदरा तहसील क्षेत्र के दर्जनों कस्बों में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से संचालित मेडिकल स्टोर

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
31 जनवरी 2023

झोलाछाप डॉक्टर इलाज के नाम पर मरीजों का कर रहे हैं आर्थिक शोषण

प्रदेश एवं जिले का स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने में आखिर क्यों है बेखबर

सिकंदरा कानपुर देहात। सिकंदरा तहसील क्षेत्र के दर्जनों कस्बों में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से मेडिकल स्टोर हो रहे संचालित जिले का स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने में हो रहा है बोना साबित आखिर में योगी सरकार में कब होगी कार्रवाई। प्राप्त खबरों के अनुसार तहसील सिकंदरा क्षेत्र के कस्बा सिकंदरा खोजाफूल, राजपुर, रसधान, संदलपुर, कसोलर, हरिहरपुर, महटौली आदि दर्जनों कस्बों में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित है। लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग खाऊ कमाऊ नीति के कारण छापामार अभियान चलाने में निरंतर निष्क्रिय साबित हो रहा है। जिसके कारण बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से मेडिकल स्टोर संचालित है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कस्बों के मेडिकल स्टोर जहां पर एक तरफ बिना लाइसेंस के दवाओं का वितरण कर रहे हैं। वहीं पर रजिस्ट्रेशन के अभाव में मरीजों का इलाज ग्लूकोस की बोतल टांग कर धड़ल्ले से कर रहे हैं। जिसके कारण आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। लेकिन फिर भी प्रदेश की योगी सरकार कानपुर देहात जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने में निरंतर उदासीन नजर आ रही है। जिसका नाजायज फायदा उठा कर झोलाछाप डॉक्टर रातो रात इलाज के नाम पर मरीजों के साथ खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं और अवैध कमाई में व्यस्त हैं। क्या प्रदेश एवं जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण छापामार अभियान चलाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में कामयाबी हासिल करेंगे। अब देखना यह होगा क्या प्रदेश एवं कानपुर देहात जनपद के मरीजों को इलाज के नाम पर हो रहे आर्थिक शोषण के प्रति न्याय मिलेगा।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button