मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यालयों द्वारा निकाली गई रैलियां

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात स्थित अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न माध्यमिक विद्यालय एवं परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज दिनांक 4 मई 2023 को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के माध्यम से आम जनमानस को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर सशक्त प्रजातंत्र के लिए नारे लगाकर विद्यार्थियों ने मुख्य बाजार एवं चौराहों पर आम जनमानस को सोचने के लिए आकर्षित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर देहात नेहा जैन के निर्देशानुसार अकबरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के अकबरपुर इंटर कॉलेज, दया नन्द इण्टर कालेज बाढ़ापुर, श्रुति विद्यापीठ, अकबरपुर बालिका इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज बाढ़ापुर, जसवंत सिंह इण्टर कालेज मुरीदपुर के अलावा नगर क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में रैली निकाल कर मतदान की तिथि ,समय, मतदान करने का तरीका आदि के विषय में आम जनमानस को जागरूक किया गया । उपजिलाधिकारी सदर अकबरपुर डा. पूनम गौतम ने स्वयं एक परिषदीय विद्यालय में उपस्थित होकर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार मिश्र, बीएसए रिद्धि पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत प्रदीप पाण्डेय, नोडल अधिकारी धर्मेश द्विवेदी, परिषदीय शिक्षक जगदीश कुमार एवं रोली द्विवेदी रैलियां आयोजित कराने के लिए प्रधानाचार्यों , प्रधानाध्यापकों से लगातार सम्पर्क बनाए रहे ।
धर्मेश कुमार द्विवेदी
नोडल अधिकारी
नगर पंचायत क्षेत्र -अकबरपुर