बिल्हौर नसिरापुर गौशाला में भूसा खत्म होने की खबर पर,एसडीएम रश्मी लाम्बा ने त्वरित संज्ञान लेते हुये मौके पर पहुचकर की जांच,

:- एसडीएम निरीक्षण के समय गौशाला में 78 गौवंश मिले, लेखा जोखा रजिस्टर मिला गायब,
प्रभाकर अवस्थी
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
बिल्हौर /कानपुर ।
ब्लाक अंतर्गत गांव नसिरापुर में बनवाई गई गौशाला में भूसा खत्म होने की खबर बीते दो दिन पहले सोशल मीडिया ग्रुपों में गांव प्रधान के द्वारा स्वयं वायरल कर दी गई थी, जिसमें यह भी कहते कहा गया था कि यदि गौशाला में सम्वंधित वेंडर ठेकेदार के द्वारा अब भूसा नहीं पहुचाया गया तो वह गौशालाओं में संरक्षित गायों को छुडवा देंगे क्योकि उनके द्वारा सम्वधित सभी अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है, वहीं मामला जब सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्रकाश में आई तो चर्चा का विषय बन गया, मामला मीडिया के माध्यम से विभागीय अधिकारियों तक पहुंचने पर हलचल सी मच गई, पूछे जाने पर खंड विकाश अधिकारी बिल्हौर दिनेश वर्मा ने कहा कि भूसा गौशाला न पहुंचने की जानकारी सम्वंधित सप्लायर्स ठेकेदार से ली जायेगी आखिर गौशाला में भूसा क्यों नही पहुचाया जा रहा है, अतिशीघ भिजवाया जायेगा ।
इधर, एसडीएम बिल्हौर ने मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुये देर रात तक ब्लाक अंतर्गत गौशाला नसिरापुर में पहुंच कर हकीकत जानने का प्रयास करते हुये गौशाला में भूसा न होने की शिकायत आदि समस्या की जांचकर निरीक्षण भी किया ।
एसडीएम रश्मी लाम्बा के गौशाला
निरीक्षण दौरान गौपालक मौके पर उपस्थित मिले, लेकिन कोई भी रजिस्टर गौशाला में नही मिला। जिससे की गौवंशों के लेखा जोखा का हिसाब किताब चेक किया जा सके । गौशाला में 78 गौवंश मिले।
उन्होने बताया कि
ग्राम प्रधान ने बताया कि सप्लायर्स वेंडर ठेकेदार द्वारा उनको 1 हफ्ते से भूसा नही मिला है,आज उन्होने स्वयं 10 क्विंटल भूसे की वव्यस्था कराई गई है । एसडीएम ने बताया कि बीडीओ बिल्हौर दिनेश वर्मा से पूंछने पर उनके द्वारा भी यही संस्तुति जवाब दिया गया है । जांच एवं निरीक्षण रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के पास भेजी जायेगी, तदोपरांत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।






