वाहन चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता इटावा एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को ₹20000 की इनाम की घोषणा की
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
कब्जे से विभिन्न राज्यों से चोरी हुई 10 मोटरसाइकिल बरामद की गई
पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि हम लोग विभिन्न राज्यों एवं जनपदों से मोटरसाइकिल चोरी कर उनके नंबर प्लेट इत्यादि बदलकर उचित मूल्य पर ग्राहक मिलने पर मोटरसाइकिल को फाइनेंस की बता कर बेचते थे।
जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी सर्विलांस टीम मंसूर अहमद एवं थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही आपको बता दें कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के आईटीआई चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मैनपुरी की तरफ से दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल को तेजी से कोकापुरा की तरफ भगाने का प्रयास किया गया
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि चोरी की मोटरसाइकिल हम लोग लोगों द्वारा इटावा मैनपुरी रोड पर न्यू डाबा के सामने बने क्षतिग्रस्त मकान में छिपाकर रखी गई थी पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर न्यू डाबा के सामने क्षतिग्रस्त मकान से आठ चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने खुलासा करने वाली टीम को 20 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है