निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन दलों के अधिकृत प्रत्याशियों ने किया नामांकन

उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की मौजूदगी में हुआ पूनम दिवाकर का नामांकन
बीसपी कॉगेस सपा के प्रत्याशियों ने भी कराए नामांकन
डोल डीजे के साथ जुलूस में हुए नामांकन
*ग्लोबल टाइम्स- 7
007
न्यूज़ नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात, नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हेतु नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को राजनीतिक दलों के अधिकृत उम्मीदवारों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया |
जिसमे झीझक,अकबरपुर,रनिंया,डेरापुर,राजपुर कंचौसी, रसूलावाद ,सिकंदरा, अमरौधा, मूसानगर मे आज नामांकन पत्र दाखिल हुए
वही भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा नगर पालिका पुखरायॉ अध्यक्ष पद के लिए राजनीतिक दलो मे सपा की ऊषा देवी, कॉगेस की संतोष , बीएसपी की राजा बेटी सहित भाजपा की पूनम दिवाकर के द्वारा सोमवार को अन्तिम दिन अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
वही भाजपा के उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व पूर्व भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार
पूवं जिलाध्यक्ष श्याम सिंह सिसोदिया राजेश तिवारी मंडल अध्यक्ष प़मोद त्रिपाठी युवा मोर्चा के मुकुल पाण्डेय देवेश तिवारी सहित सैकड़ों कायंकतांओ की मौजूदगी में अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
भोगनीपुर तहसील परिसर में आज नामांकन की अंतिम तिथि होने के कारण सुबह से ही गहमागहमी थी, सर्वप्रथम निवर्तमान अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद हेतु अवधेश कुमार शुक्ला ने अपना नामंकन पत्र दाखिल किया, इसके बाद असमय मौसम खराब हो जाने के कारण कुछ समय नामांकन प्रकिया बाधित रही, निर्धारित समय 03 बजे होने के कारण प्रतिकूल परिस्थितियों सभासदो ने अपना दावा प्रस्तुत किया | इस तरह से भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी तथा कॉगेस पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के अतिरिक्त निर्दलीय उम्मीदवारों ने इस चुनाव में अपने अपने पर्चे दाखिल किए हैं, कई प्रत्याशी तो डीजे और ढोल के साथ नामांकन स्थल पर पहुंचे वही कई कार्यकर्ता नामांकन स्थल पर अपनी-अपनी पार्टियों का नारा लगाते रहे वहीं प्रशासन असहाय समझ में आया उधर अंतिम दिन होने के कारण वार्ड सदस्य पद हेतु निदंलीय व भाजपा के अनेक प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है वही जनपद मे इसके उपरांत चुनाव समर का वास्तविक स्वरूप सामने आएगा |