उत्तर प्रदेशलखनऊ
हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमंत ग्रुप के द्वारा निकाली गई विशाल शोभायात्रा

GT-70020
ग्लोबल टाइम्स -7 डिजीटल न्यूज नेटवर्क
रिपोर्टर-राजेन्द्र श्रीवास
देवास म.प्र.
गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर प्राचीन दक्षिण मुखी जेल वाले हनुमान जी के मंदिर से प्रारंभ हुई विशाल शोभा यात्रा नगर कन्नौद में हनुमंत ग्रुप और जनपद पंचायत प्रतिनिधि विनोद तापड़िया के द्वारा बड़े धूमधाम के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में महिलाएं पीले वस्त्र धारण किए सिर पर कलश लेकर चल रही थी और साथ ही भगवान श्रीराम की मनमोहक झांकी और आदिवासी भाइयों के द्वारा लोक नृत्य करते हुए नगर के प्रमुख मार्ग से निकाली गई यात्रा का स्वागत बस स्टैंड पर पार्षद फारुख खान मित्र मंडल के द्वारा फुल वर्षा कर ठंडाई के साथ किया गया..





