उत्तर प्रदेश

नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने पंद्रह भेड़ों को रौंदा,दस हुईं गम्भीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश

*नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने पंद्रह भेड़ों को रौंदा,दस हुईं गम्भीर रूप से घायल

 

ट्रैक्टर चालक की धुनाई कर ट्रैक्टर सहित ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

 

*ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006*

*राकेश कुमार मिश्रा*

*उप जिला संवाददाता*

*28 अगस्त 2024*

 

                 शिवली ,कानपुर देहात |कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शिवली रुरा मार्ग पर कडरी गांव के सामने नशे में धुत ट्रैक्टर चालक ने 15 भेड़ों को रौंद दिया जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अन्य दस भेड़ें घायल हो गई , नशेड़ी चालक की ग्रामीणों द्वारा मौके से पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी गई | घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत ट्रैक्टर को कब्जे में ले कार्यवाही शुरू कर दी है | जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग साढ़े छः बजे कोतवाली क्षेत्र के कडरी गांव निवासी राम सिंह पुत्र रज्जन लाल जो भेड़ बकरी का पालन करते हैं जिसमें उसके पास चालीस भेड़ें है वह प्रतिदिन की भांति मंगलवार को भी भेड़े व बकरियां चराने गया था , शाम को भेड़ें लेकर गांव जा रहा था अभी वह अपनी भेड़ें लेकर गांव के सामने ही पहुंचा था कि शिवली की तरफ से आ रहा ट्रैक्टर चालक मनोज पुत्र संतोष निवासी बनीपारा थाना रुरा ईंटें उतार कर गांव वापस जा रहा था आस पास के लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नशे की हालत में अनियंत्रित ढंग से ट्रैक्टर से पशु पालक की भेड़ों को रौंदते हुए भागने का प्रयास करने लगा जिसमें पशु पालक की 15 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दस भेड़ें घायल हो गई , तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस को सूचना दी, सूचना पर कोतवाली प्रभारी कृष्णानंद राय और उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंच ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है | कोतवाली प्रभारी कृष्णानंद राय ने बताया कि उपरोक्त घटना को लेकर चालक से पूंछ ताछ की जा रही है उसके बाद उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button