असेवा गांव में बारिश रिमझिम होने पर एक कच्चा मकान अचानक ढहा गिरने से बुजुर्ग महिला की दबकर मौत हुई

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के देवीपुर चौकी के अंतर्गत असेवा गांव में बुधवार रात्रि एक कच्चा मकान अचानक भर- भराकर गिर जाने के चलते उसके नीचे दबकर एक 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर मृत्यु हो गई।
सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज देवीपुर ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की विधिक कार्यवाही की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार देवीपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत असेवा गांव निवासिनी रानी देवी पत्नी स्वर्गीय विश्वेश्वर उम्र करीब 85 वर्ष अपने कच्चे बने मकान में अपने चार पुत्रों उमाशंकर,रामपाल,इंद्रपाल तथा कमलेश के साथ रहकर अपनी गुजर बसर कर रही थी।
बुधवार की रात्रि वह घर में लेटी हुई थी।रात्रि करीब एक बजे के आसपास उसका कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया।जिसके नीचे दबकर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं उसका बड़ा पुत्र उमाशंकर भी मामूली रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।
सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज देवीपुर किशन पाल सिंह ने बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।तत्पश्चात पंचनामा की विधिक कार्यवाही की गई है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अंतिम कारवाई की गई