उत्तर प्रदेश

गोंडा SCPM में बीएमएस की छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव !

गोण्डा

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीएमएस की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे पूरे छात्रावास में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत शव को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के शाम नगर कोतवाली क्षेत्र में गोंडा लखनऊ मार्ग पर हरीपुर में संचालित एससीपीएम कॉलेज में प्रथम वर्ष की बीएमएस छात्रा 22 वर्षीय महविस खान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव फंदे से लटकता देखकर साथ में पढ़ने वाली छात्राओं में हड़कंप मच गया।
सुबह नहीं लिया क्लास
मिली जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जनपद के नौसहरा के रहने वाले जहीम खान की 22 वर्षीय पुत्री महविस खान एससीपीएम कॉलेज में बीएमएस की पढ़ाई करने के लिए छात्रावास में रहती थी। सुबह जब सहपाठी छात्राए क्लास लेने के लिए निकल रही थी, तब उसने स्वास्थ्य ठीक न होने की बात कहकर क्लास अटेंड करने से मना कर दिया। लेकिन क्लास से लौटने के बाद छात्राओं ने कमरे का नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए।
फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
शाम के लगभग 5 बजे छात्राएं वापस लौटी तो कमरे का दरवाजा बंद था। महविस को आवाज देने पर कोई जवाब न मिला, तब छात्राओं ने खिड़की से झांक कर अंदर देखा, जिससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। महविस का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। मामले की जानकारी से पूरे छात्रावास में सनसनी फैल गई। मैनेजमेंट की सूचना से स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के उपरांत शव को कब्जे में ले लिया।
आत्महत्या का रहस्य
सूत्रों की मानें तो, छात्रा ने सुसाइड क्यों किया यह अभी अबूझ पहेली बनी हुई है, हालांकि पुलिस साथ में रहने वाली छात्राओं से पूछताछ करके जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने दूरभाष पर बताया कि फॉरेंसिक टीम के जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button