बाजार गये युवक से की मारपीट व चाकू मारकर किया घायल

सात लोगों को बनाया आरोपी , मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
02 अक्टूबर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बेरी तिराहे पर घर गृहस्थी का सामान लेने गए युवक के साथ वहां मौजूद कुछ लोगों द्वारा गाली गलौज व मारपीट की गई तथा चाकू मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया, सूचना मिलने पर परिजनों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली ले गए जहां से हालत गंभीर होने के कारण घायल युवक को हैलट रेफर कर दिया गया , पीड़ित के भाई द्वारा शिवली कोतवाली में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है| प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस स्वयं लगभग 9:00 बजे ग्राम शोभन थाना शिवली कानपुर देहात निवासी युवक घर गृहस्थी के लिए कुछ समान खरीदने बैरी तिराहे पर गया हुआ था जहां पर पहले से ही मौजूद ग्राम बैरी बस्ता, थाना शिवली ,कानपुर देहात निवासीगण कोमल ,अमर सिंह, छोटे पुत्र गण छेदीलाल तथा शिवा पुत्र कमल किशोर एवं तीन अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर किसी बात पर शिव गोविंद के छोटे भाई के साथ गाली गलौज व मारपीट कर दी तथा पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया ,घटना की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज हेतु तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाली ले गए जहां मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत हालत गंभीर होने के कारण इलाज हेतु हैलट रेफर कर दिया | पीड़ित के भाई शिव गोविंद ने बताया की घटना स्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि आरोपियों द्वारा मेरे छोटे भाई को बुरी तरह से पीटा गया तथा जान से मार डालने की धमकी देकर आरोपी लोग वहां से चले गए | घटना के परिपेक्ष में शिव गोविंद द्वारा सात लोगों को आरोपी बनाते हुए कानूनी कार्यवाही करने हेतु शिवाली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की छानबीन कराई जा रही है |