मेरी माटी मेरा देश अभियान’ का शुभारंभ, भोगनीपुर तहसील के सभी ग्राम पंचायतो में भरे गए अमृत कलश, लगाई गई स्मारक पट्टिका

पुखरायॉ
तहसील क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत की मिट्टी अमृत कलश में भरी गई, सार्वजनिक स्थान पर स्मारक पट्टिका लगाई गई
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
पुखरायॉ
हर साल की तरह ही इस बार भी स्वतंत्रता दिवस का दिन यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारी की गई है। इसी क्रम में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले ‘वीरों’ को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रव्यापी “मेरी माटी मेरा देश” अभियान शुरू की गई। 09 से 30 अगस्त तक ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में ब्लाक स्तर और गांव तक शामिल हुए है।
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मलासा और अमरौधा ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतो में संस्कृति मंत्रालय के अनुसार अभियान में बहादुरों (वीरों) को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए उनकी स्मृति में शिलाफलकम (स्मारक पट्टिका) ग्राम पंचायतों में स्थापित किए गए। यह आभियान अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम है। जो 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ और पूरे भारत में 2 लाख से अधिक कार्यक्रमों के साथ व्यापक सार्वजनिक भागीदारी (जनभागीदारी) की गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान इस अभियान की घोषणा की थी। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का नमन करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस अभियान में स्वतंत्रता सेनानियों और सुरक्षाबलों को समर्पित शिलाफलकम की स्थापना जैसे कार्यक्रमों के साथ-साथ पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन जैसी पहल शामिल होंगी, जो हमारे बहादुरों के वीरतापूर्ण बलिदानों को नमन करेंगी। गांव, पंचायत आदि के स्थानीय वीरों के बलिदान की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम या स्मारक पट्टिकाएं शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई गई। इसमें उस क्षेत्र से संबंधित उन लोगों के नाम के साथ प्रधानमंत्री का संदेश है। जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन न्योछावर किया है।
‘अमृत कलश यात्रा’ का कार्यक्रम
दिल्ली में ‘अमृत वाटिका’ बनाने के लिए 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जाएगी। यह ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी। यह देशव्यापी अभियान 9 अगस्त को शुरू हो गया है। और विभिन्न निर्धारित कार्यक्रमों के साथ 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा। इसके बाद के कार्यक्रम
पिछले वर्ष, “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम सभी की भागीदारी के कारण शानदार रूप से सफल रहा था। इस वर्ष भी, ‘हर घर तिरंगा’ 13 से 15 अगस्त, 2023 के बीच मनाया जाएगा। भारतीय लोग हर जगह राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकते हैं, तिरंगे के साथ सेल्फी ले सकते हैं । और उसे हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। सभी विद्यालयों में पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन के साथ गांव की मिट्टी अमृत कलश में भरी है। इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय पुलंदर में प्रधानाध्यापक रामदास पाल, शैलेंद्र सचान, दिव्या द्विवेदी, गणेश अवस्थी, छतेनी में ग्राम प्रधान अब्दुल हमीद, गोपालपुर में प्रधान दीपेंद्र यादव ने स्मारक पट्टिका लगवाई।