कंचौसी गांव साधन सहकारी समिति पर खुला धान खरीद केंद्र तीन दिन बाद खरीद की बोहनी!
कंचौसी गांव साधन सहकारी समिति पर खुला धान खरीद केंद्र तीन दिन बाद खरीद की बोहनी नही
केंद्र पर डीएपी खाद नदारत किसान परेशान
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र विशेष संवाददाता सुरेश यादव।
पिछले दो दिन से धान उत्पादक किसानो को उचित दाम मिले शासन ने इसी को ध्यान मे रख जिला विपणन अधिकारी के निर्देशन मे कंचौसी कस्वे के पास भाग्यनगर ब्लाक की साधन सहकारी समिति कंचौसी गांव मे धान खरीद केंद्र खोलने का निर्माण लिया, जो यूपी एस द्वारा संचालित होगा। जहां सरकारी रेट से 2320 रूपये कुन्तल सूखा और साफ धान खरीदा जा रहा है।जो केंद्र जिले के मिहौली शाखा से रजिस्टर है। जिसके अमित कुमार खरीद प्रभारी नामित किये गये है। जहां, आस पास के सैकडो कृषको को लाभ होगा,इस केंद्र पर अभी तक खरीद की शुरूआत भी नही हुई है।केंद्र चालू हुए अभी तीन दिन हुये है,प्रभारी ने किसानो से सम्पर्क कर धान अधिक मात्रा मे लाने को कहा है। शीघ्र केंद्र पर धान खरीदा जायेगा जिसका भुगतान किसानो के बैंक खातो मे सीधा भेजा जायेगा ।केंद्र पर डीएपी खाद न होने से किसान परेशान होकर महंगे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर है। वर्तमान मे गेंहू आलू लाही की बुआई अधिक होने से किसानो को खाद की अधिक मांग है।लेकिन केंद्र पर डीएपी की जगह एनपीके खाद पिछले दिनो भेजी गई है। जो किसानो की कम पसंद है जिससे किसान ऊंचे दाम पर चोरी छुपे डीए पी खरीदने को मजबूर है। वह भी नकली । समिति के सचिव अनोज कुमार ने बताया कि केंद्र पर अगले सप्ताह डीएपी पहुंच जायेगी जिसकी डिमांड भेजी जा चुकी है।