अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक तीन को

एजेंडा के विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श कर लिए जाएंगे निर्णय
जीटी- 70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
01 सितंबर 2023
#औरैया।
जनपद औरैया अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक पूर्व में निर्धारित एजेंडा के अनुसार 03 सितंबर 2023 दिन रविवार को आहूत की गई है। बैठक में जिला अध्यक्ष समेत विभिन्न पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण प्रतिभाग करेंगे। बैठक में एजेंडा के बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके उपरांत सर्वसम्मति से विचारोंपरांत निर्णय लिए जाएंगे।

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की बैठक आगामी 3 सितंबर 2023 दिन रविवार को आयोजित की जा रही है। यह महत्वपूर्ण बैठक पूर्वाहन 11 से मोहल्ला नरायनपुर प्रधान डाकघर के समीप बडेलाल शर्मा के आवास पर संपन्न होगी। बैठक के दौरान शर्मा, विश्वकर्मा, मैथिल, ओझा बंधु मौजूद रहेगें। इसके अलावा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण एवं सदस्य मौजूद रहेंगे। इस आशय की जानकारी देते हुए महासभा के मंडल प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा एवं जिला महामंत्री मुकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि बैठक के दौरान महासभा के जिलाध्यक्ष, महिला जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष के अलावा स्वजातीय वन्धू शामिल होंगे। बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडा के बिंदुओं के अनुसार विभिन्न बिंदुओं जैसे-शिक्षा पर विचार-विमर्श, 17 सितंबर पर श्री भगवान विश्वकर्मा की पूजा- अर्चना एवं शोभायात्रा पर विचार-विमर्श, मैथिल स्कूल पर विचार-विमर्श के साथ ही संगठन की मजबूती पर विचार-विमर्श किया जाएगा, तदुपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाएगे। उपरोक्त दोनों पदाधिकारीगणों ने पदाधिकारी गणों स्वजातीय बंधुओ से बैठक में समय से पहुंचने एवं बैठक को सफल बनाने के लिए पुरजोर अपील की है।