उत्तर प्रदेशलखनऊ

क्या पंचायतों का बजट हो गया खत्म, पंचायतों के सचिव इन दिनों काट रहे मटरगस्ती!

बिल्हौर संजती बादशाह गांव की गलियों,बजबजाती नालियों के कीचड़युक्त दृश्य सोशल मीडिया पर हो रहे ख़ूब वायरल!

डीपीआरओ ने लिया संज्ञान,जांच कर कार्रवाई करने की कही बात!

Global Times7 News network teem Lucknow Uttar Pradesh

एक तरफ गांव गांव विकास की गंगा बहाने के लिए योगी सरकार पंचायतों में खूब पैसा बांट कर तरह तरह की योजनाएं जारी कर रही है, वहीं स्वच्छता के नाम पर लाखों करोड़ों रूपए खर्च कर गांवों को सुदृढ़ एवं सुंदर बनाने के लिए निरंतर प्रयास रत हैं, गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया, पंचायतों में पंचायत निधियों से गलियों के किनारों पर नाली व जल भराव जैसी समस्याओ से ग्रामीणों को समस्याओ से निजात मिल सके जिसके कारण पैसा भी खूब भरपूर मात्रा में जारी कर रही है। लेकिन जमीनी स्तर पर सच्चाई कहा तक सही साबित हो रही है और पंचायतों में कितना विकास हो रहा है जिसका वायरल हो रहे बिल्हौर विकास खंड की ग्राम पंचायत संजती बादशाह के मजरा शिवपुरी से लगाया जा सकता है जहां आम रास्ते से ही कीचड़युक्त रास्ते से होकर गुजरने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
बिल्हौर तहसील व विकास खंड की ग्राम सभा संजती बादशाह के मजरा शिवपुरी में इन दिनों विकास की धुरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो कर पंचायतों के सचिवों व ग्राम प्रधानों के खाते में से उड़ने वाले खर्चों से गणना की जा सकती है,
विकास खंड के ग्राम सभा संजती बादशाह के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोसल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की व एक पुरूष जो आम रास्ते से गुजरते हुए साफ दिखाई पड़ रहे हैं वह ग्राम सभा के मजरा शिवपुरी का है जहां ब्लाक से लेकर पंचायतों के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों की आये दिन लग्जरी गाड़ियां इसी रास्ते होकर गुजरती है लेकिन किसी की नजर इस कीचड़युक्त आम रास्ते पर नहीं पड़ी, लगता है मानो जैसे अब विकास कार्य कराने के लिए पैसा ही खर्च हो कर खत्म हो गया है,
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की गलियां चोक पड़ी हुई है, गलियों में नालियों के निर्माण कार्य न कराये जाने से कीचड़ की समस्याएं उत्पन्न हो रही है, कीचड़ युक्त गलियों में बह रही पानी की प्रमुख कारण कि नालियां चोक व टूटी फूटी पड़ी हुई हैं, जिससे कि गांव के आम रास्तों पर में विन बरसात के वरसात जैसा नजारा देखने को मिल रहा है।
पंचायत में सचिवों की अलबेली सरकार है, शायद ही जब कभी गांवों में दर्शन दे देते हैं,पूछे जाने पर ग्रामीण ने आरोप लगाते हुए कहा कि समस्या से सम्बंधित कई बार ब्लाक से लेकर उच्च अधिकारियों तक अवगत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन बजट का हवाला थमाकर मामला जब तस ठंडे बस्ते में डाल कर, खानापूर्ति ही होती चली आ रही है,

डीपीआरओ कमल किशोर ने लिया संज्ञान!

इधर, उक्त संदर्भ में जब जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर से बिल्हौर विकास खंड के संजती बादशाह ग्राम पंचायत की समस्या से सम्बंधित जानकारी हेतु वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि विकास कार्यों हेतु पैसा पर्याप्त है, जानकारी प्राप्त हुई है, रिपोर्ट मंगाने के तदोपरांत लापरवाह लोगों के प्रति कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए, ग्रामीणों की समस्याओ का समाधान कराने का प्रयास अवश्य किया जाएगा ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button