उत्तर प्रदेशलखनऊ
चंबल में छोड़े गए शिल्पी जा चुके 50 कछुए !

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम चकरनगर,इटावा तहसील ब्यूरो नीरज त्रिपाठी।
रेंजर हरि किशोर शुक्ला ने बताया गाडयथा संरक्षित सील प्रजाति के 50 कछूओ को चंबल नदी मैं छोड़ेगा यह कछुए डॉक्टरी परीक्षण व अन्य अनुप्रयोगों के लिए चंबल नदी में प्रातः काल छोड़ दिया गया है सील लुप्तप्राय जलीय है।
चंबल नदी में पैदा होने वाली खतरनाक मछलियों को सील अपना शिकार बना देता है।
चंबल नदी में टी एस वन्य जीव वैज्ञानिक पवन कुमार अग्नि साथियों के साथ आकर ऑफिसरने सुरक्षात्मक ढंग से सभी 50 कछुओं को चंबल नदी के पानी में मुक्त किया।
कछुआ चंबल नदी के गढाथा सेंटर पर नदी में छोड़ा गया है