पेट्रोल लाइन में जेसीबी की खुदाई से टूटे पाइप में आग लग जाने से मची अफरा तफरी

????कुछ ही मिनटों में कंपनी में उपस्थित उपकरणों द्वारा आग बुझाने पर पाया गया काबू
????जिलाधिकारी तथा पुलिस कप्तान मौके पर रहे मौजूद
राम मिलन शर्मा
जिला न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात
GT-7 न्यूज नेटवर्क
रनिया कानपुर देहात
सरवन खेड़ा ब्लॉक के लोदीपुर गांव में संचालित एचपीसीएल द्वारा डाली गई पेट्रोल लाइन मे जेसीबी की खुदाई से टूटे पाइप में आग लग जाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई कंपनी के फायर फाइटर कुछ ही मिनटों में उपकरणों द्वारा

आग बुझाने पर पाया काबू जिला अधिकारी एवं पुलिस कप्तान मौके पर रहे मौजूद बताते चलें कि रेवाड़ी से कानपुर तक डीजल सप्लाई के लिए डाली गई पाइप लाइन में आग उस समय लग गई जब सरवन खेड़ा ब्लॉक के लोदीपुर गांव में एक जेसीबी द्वारा खेत की मिट्टी खुदाई के दौरान पाइप लीकेज हो गया जिसकी सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कंपनी के आला अधिकारियों सहित फायर फाइटरों ने अग्निशमन उपकरणों से आग पर कुछ ही घंटों में काबू पा लिया लोग आपस में यही चर्चा करते रहे कि यदि तत्काल आग पर काबू नहीं पाया जाता तो क्षेत्र में बड़ी घटना हो सकती थी लोगों ने यह भी बताया कि कंपनी के महाप्रबंधक अभिभूषण भट्टाचार्य एवं प्रबंधक मनीष सिंह अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया और उन्हें सफलता भी हाथ लगी सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिले की जिला अधिकारी नेहा जैन एवं पुलिस विभाग की मुखिया सुनीति सिंह सहित क्षेत्र के अन्य लोग भी मौजूद रहे और जिलाधिकारी नेहा जैन उक्त दोषी जेसीबी को दंडित करने का आदेश भी दिया इस दौरान कंपनी के प्रमुख लोगों में मनीष सिंह विशाल उमराव व अन्य लोग मौजूद रहे।