उत्तर प्रदेश

ओल्ड एज होम में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन !

                                     जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 22 मई2025*                                         *#औरैया।*  जनपद न्यायाधीश मयंक चौहान के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेश कुमार के संयोजकत्व में गुरुवार को ग्राम आनेपुर स्थित माधव हैपी ओल्ड एज होम वृद्धाश्रम में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वृद्धजनों को उनके अधिकार, उपभोक्ताओं के अधिकार, स्थाई लोक अदालत आदि के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
     माधव हैपी ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का वृद्धजनों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व फूल माला अर्पित कर किया। इसके बाद पीएलवी रविदत्त ने सीनियर सिटीजन के अधिकार, स्थाई लोक अदालत के लाभ, उपभोक्ता फोरम के सम्बंध में जानकारी देकर उपभोक्ताओं के अधिकार बताये। पीएलवी पायल राठौर ने बच्चों में मोबाइल व टीवी के दुष्प्रभाव आदि के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया। पीएलवी रमनलाल ने एलएसयूसी के सम्बंध में तथा पीएलवी बीना शर्मा ने एलएसयूएम आदि के सम्बंध में जानकारी देकर जागरूक किया। शिविर का संचालन पीएलवी ग्रुप लीडर लालता प्रसाद ने किया। वहीं वृद्धजनों ने अपनी पेंशन न मिलने व पेंशन बनवाये जाने की बात कही। जिस पर वृद्धजनों को उनकी सहायता करने का आश्वासन दिया गया। शिविर में पीएलवी किरन चौहान, राजकुमार, वृद्धाश्रम से लालमणि वर्मा, राम कुमारी, मधू देवी, राजरानी, फूलन देवी, किशन कुमार, दयाशंकर, जगत सिंह, प्रेमशंकर, मन्नीलाल आदि वृद्धजन मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button