लोडर की टक्कर से डेढ़ वर्षीय मासूम बालिका की हुई मौत

जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 16 अप्रैल 2025 फफूंद,औरैया, मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर खेल रही डेढ़ वर्षीय अबोध बालिका को लोडर ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजन सीएचसी दिबियापुर लेकर गये, जहां से चिचौली के लिए रेंफर कर दिया गया। चिचौली में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव दीदारपुर निवासी रामवीर नायक की डेढ़ वर्षीय पुत्री प्रीति मंगलवार की शाम लगभग सात बजे अपने भाईयों के साथ मे घर के बाहर रोड पर खेल रही थी, तभी गांव में आये एक लोडर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंम्भीर रूप से घायल हो गई, चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के लोग व परिजन आ गये आनन-फानन में उसे सीएचसी दिबियापुर लेकर गये, जहां से डॉक्टरों ने चिचौली के लिए रिफर कर दिया। चिचौली में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोडर को थाने लेकर आई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक मृतका के तीन भाई शिवम 13 वर्ष, शिवा 10 वर्ष, विकाश 5 वर्ष व दो बहन शिवानी 6 वर्ष एवम प्रीति डेढ़ वर्ष थी। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि लोडर को पकड़ लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।