उत्तर प्रदेशलखनऊ

टूटी पटरी दे रही किसी बड़ी घटना का संकेत

GT–7–न्यूज
राज कुमार त्रिपाठी रसूलाबाद

तहसील क्षेत्र रसूलाबाद की निचली रामगंगा नहर जो इंडलपुर लालू सहवाज पुर से कानपुर को जाने वाली ये नहर पर बनी पटरी गड्ढों से हुई परिपूर्ण दे रही हादशों को दावत नहर विभाग सोया कुम्भकरणी नींद

रसूलाबाद –आपको बताते चलें कि रामगंगा नहर के किनारे बनी PWD के द्वारा सड़क में इन दिनों बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई जिसमें आये दिन यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को अपनी जान हथेली पर रख कर यात्रा करनी पड़ रही जो कि कई जगह तो पटरी पर बनी सड़क ही गायब हो गई जिसका आपको उदाहरण अजन पुर पुल से उरिया तक मिलेगा जिसमे पटरी पर पड़ी मिट्टी युक्त बालू पर तो मानों खनन माफियाओं ने ग्रहण लगा दिया और कहीं कहीं पटरी ही पूरी काट डाली जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि नहर विभाग के कर्मचारियों की भूमिका ही सन्दिग्ध रहती है।
इसी क्रम में सहवाज पुर से चाट निवादा के पास बनी झाल में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा वहां पर महज दो मीटर ही पटरी बची है झाल से गिरने वाला पानी जो पूरी पटरी ही काट चुका पटरी से 15 फीट नीचे पानी बहता है जिसमे सबसे अधिक खतरा है जिसकी ग्रामणों ने कई बार नगर विभाग के आलाधिकारीयों को भी मौखिक अवगत करा दिया लेकिन नहर विभाग के आलाधिकारी मानों किसी बड़े हादशे का इन्जार कर रहे हैं कब घटना घटित हो जिसके आसपास झाड़ियों की वजह से समझ ही नहीं आता कि यहां पर खतरा है वहीं इस पटरी में पहले डामरीकरण हुआ भी था लेकिन रुक गया जिससे इस पटरी पर छोटे बड़े सभी वाहनों का आना जाना लगा रहता है और सूत्रों की माने तो इसी रास्ता से कई प्रकार अपराधियों को आने जाने का सुगम मार्ग भी माना जाता है। यह सड़क अजन पुर पल से शुरू होता जिसमे कानपुर देहात के साथ और भी कई जिलों को जोड़ती है औरैया कन्नौज के साथ कानपुर नगर को जोड़ने का ये सड़क काम करती है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button