पहली बार अस्तित्व में आए नगर पंचायत रनिया में नगर निकाय चुनाव की बिछने लगी बिसात

⭕पहली बार अस्तित्व में आए नगर पंचायत रनिया में नगर निकाय चुनाव की बिछने लगी बिसात
⭕प्रत्यासियों वह इच्छुक लोगों ने जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ को किया मजबूत
राम मिलन शर्मा
न्यूज ब्यूरो कानपुर देहात
GT-7 न्यूज नेटवर्क
रनिया कानपुर देहात
नगरी निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में भी तेजी कर दी है मतदाताओं को रिझाने के लिए उम्मीदवार कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते इसलिए कोई धार्मिक आयोजन हो या अन्य सब में शामिल होकर अपनी उपस्थिति मतदाताओं के सामने रख रहे हैं बताते चले कि जिले में विधानसभा और विधान परिषद चुनाव संपन्न होने के साथ ही अब नगर निकाय चुनाव की बिसात भी बिछने लगी है प्रदेश में नवंबर से दिसंबर तक निकाय चुनाव होना प्रस्तावित है सभासद नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों ने जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारियां शुरू कर दी है वें शादी समारोह के अलावा गमी आदि ऐसे खास मौकों पर लोगों के घरों पर दस्तक देने लगे हैं सत्ताधारी पार्टी भाजपा से चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की संख्या सबसे अधिक है पहली बार अस्तित्व में आए नगर पंचायत रनिया मैं चुनाव मैदान में कूदने वालों के पोस्टर से नगर पट गया है अन्य जगहों पर नगर निगम नगर पालिका व नगर पंचायतों का अगले कुछ महीनों में है 5 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है इसको लेकर नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने लगा है शहर में सभासद मोहल्लों में जाकर लोगों से हाल-चाल जानते हुए तैयारी कर रहे हैं तुम नगर पंचायतों में चेयरमैन का चुनाव लड़ने वाले इस बार कौन सी रहेगी इसके बारे में अभी से गुणा भाग करने में जुड़ गए कोई कह रहा है कि 2017 में सीट सामान्य थी तो इस बार ओबीसी या फिर आरक्षित हो सकती है इन सभी बंधुओं के साथ चुनावी राजनीति चलने लगी है खास बात यह है कि विधानसभा व एमएलसी चुनाव के दौर में ही नगर निकाय चुनाव की शुरुआत हुई है चुनावी नतीजे आने के बाद निकाय चुनाव की सरगर्मियां भी तेज होने लगेंगी।