उत्तर प्रदेशलखनऊ

*पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार

–16 मोटरसाइकिलें चोरी कर काटी गई बाइकों के पार्ट्स बरामद किए गए

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क

फै़याज़उद्दीन साग़री

शाहजहांपुर। एसओजी एवं थाना रामचंद्र मिशन की संयुक्त टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर 16 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इसके साथ ही चोरी कर काटी गई मोटर साइकिलों के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए शातिर वाहन चोरों से पुलिस टीम पूछताछ कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं पुलिस अधीक्षक एस आनन्द का कहना है कि पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। दरअसल मुखबिर की सूचना पर थाना रामचंद्र मिशन एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मेजबान होटल को जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के सरगना सहित 6 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। शातिर वाहन चोरों के कब्जे से मौके पर ही 6 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की। कड़ी पूछताछ करने के दौरान गिरोह के सरगना की निशानदेही पर मोहल्ला तहवरगंज स्थित बंद पड़े ईट भट्टे पर छिपाई गईं 10 मोटरसाइकिलें बरामद की। इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा चोरी कर काटी गई मोटरसाइकिलों के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। शातिर वाहन चोर गैंग के सरगना ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी मुलाकात जेल के अंदर बंद कुछ लोगों से हुई थी जिनके बाहर आने के बाद उन्होंने संगठित गिरोह बनाकर शाहजहांपुर बरेली दिल्ली आदि से बाइकें चोरी करने लगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात बरेली के फरीदपुर निवासी नसीमुद्दीन से हुई जोकि मोटरसाइकिल का अच्छा मिस्त्री है। मैकेनिक की दुकान होने के कारण देहात क्षेत्र के लोग उसके परिचित थे जिन्हें कम दामों में मिस्त्री की मदद से इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदल कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की गई मोटरसाइकिलें बिक्री कर देते थे। फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी शातिर वाहन चोरों को पुलिस टीम जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।वहीं पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द का कहना है कि पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा उनके आधार पर अग्रिम कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button