प्रशासन का बड़ा एक्शन – कुख्यात गैंगस्टर के सितारा गारमेंट्स शोरूम पर चला बुलडोजर

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
कुख्यात गेंगस्टर अनीस उर्फ पासू की अवैध सम्पत्ति के विरुद्ध प्रशासन का बड़ा एक्शन, करीब 7 करोड़ की अवैध सम्पत्ति पर गरजा बुल्डोजर
बिना नक्शा पास किये बने गेंगस्टर अनीश उर्फ पासू के कॉमर्शियल भवन पर बुल्डोजर चलाकर कर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई,
इटावा के कुख्यात गेंगस्टर अनीस उर्फ पासू पर दर्ज है 47 से अधिक आपराधिक मुकदमे, गेंगस्टर के अवैध भवन के ध्वस्तीकरण से पूर्व छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका, कई थानों की पुलिस फोर्स ने संभाला मोर्चा,, चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल रहा तैनात ।

आपको बता दे इटावा कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत उर्दू मोहल्ले में रहने वाले गैंगस्टर के शोरूम को प्रातः पुलिस प्रशासन तथा उच्च अधिकारियों के देखरेख में ध्वस्त कर दिया गया ।
जिला प्रशासन की ओर से शोरूम को जमींदोज करने नोटिस को जारी किया जा चुका था, इसके विरोध में उसने हाईकोर्ट की शरण ली थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया, गैंगस्टर अनीश उर्फ़ पासू के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्यवाही की गई थी, इसके बाद पुलिस ने छानबीन के बाद उसकी चल अचल संपत्ति को अपराध के जरिए एकत्र करने का आरोप लगाते हुए कुर्क की थी ।