वाइक सवारों को बचाने में कार सवार सड़क किनारे गड्ढे में गिरे

कार सवार दो लोग हुए घायल
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
09 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, होली का त्योहार मनाने कानपुर नगर से घर एरवा कटरा जा रहे कार सवार अचानक आए वाइक सवारों को बचाने में सड़क किनारे गहरे गड्ढे में कार सहित गिरकर घायल हो गये जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरवा कटरा जिला औरैया निवासी डा० लाखन अपने साथी कल्यानपुर कानपुर नगर निवासी अंकुर के साथ कार द्वारा होली का त्योहार मनाने गाँव एरवा कटरा जिला औरैया जा रहे थे, अभी शिवली कस्बे से कुछ आगे निकल ही पाये थे कि रूरा मोंड़ के पास सामने से अचानक वाइक के आ जाने पर उन्हें बचाने के चक्कर में कार पर नियंत्रण खो गया और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी जिससे कार पर सवार दोनों लोग घायल हो गये, राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर हल्का प्रभारी कृपाल सिंह मौके पर पहुँच कर नागरिकों के सहयोग से घायलों को कार से निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा|दोनों ही घायल खतरे से बाहर हैं|