उत्तर प्रदेशलखनऊ

अधिकारी जन समस्याओं के निस्तारण हेतु ग्राम चौपाल लगाकार समस्याओं का करे निस्तारणः जिलाधिकारी

शासन द्वारा क्रियान्वित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ गरीब जनता को मिले : जिलाधिकारी

अधिकारी चल रहे कार्यों का मौके पर जाकर करें सत्यापन : जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
13 दिसम्बर 2022

जिलाधिकारी नेहा जैन इस बात पर अत्यन्त नाराज नजर आयीं कि अधिकारी प्रायः आमजन के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से नही करते है, साथ ही जन समस्याओं का निस्तारण अपने अधिनस्थों पर छोड़ देते है जिससे उसका प्रभावी अनुश्रवण नही हो पाता है, जिससे समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न होने के कारण आवेदक को बार-बार जिला मुख्यालय अथवा शासन स्तर तक जाना पड़ता है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर वहां चौपाल आदि लगाकर जनता की समस्याओं का निस्तारण कराया जाये, साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं उनका लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। उक्त के अतिरिक्त ग्राम चौपाल में जन समस्याओं के निस्तारण हेतु उस ग्राम से सम्बन्धित आई0जी0आर0एस0, आफलाइन प्राप्त शासन, परिषद, आयुक्त तथा आयोग के प्रार्थना पत्रों की जांच एवं उनका निस्तारण, कायाकल्प प्रगति, गौवंश संरक्षण, अमृत सरोवर योजना का निरीक्षण, ठोस एवं तरल अपशिष्ट कूड़ा प्रबन्धन के तहत करायें जा रहे कार्यो का सत्यापन उक्त ग्राम पंचायत के तहत किसी अन्य परियोजना के कार्य का निरीक्षण तथा उस ग्राम पंचायत अथवा उसके आपपास निर्माण कार्यो का सत्यापन कराया जाये, साथ ही साथ ग्राम पंचायतों के भ्रमण/चौपाल/सत्यापन कार्य हेतु एक रजिस्टर बनाया जाये और उसमें जन सामान्य द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का अंकन किया जाये, साथ ही निर्माण कार्यो तथा अन्य सत्यापन कार्यो के परिणाम का भी संक्षिप्त विवरण अंकित कर सुरक्षित रखा जाये। ग्राम चौपाल लगाये जाने की तिथि/समय का रोस्टर ससमय वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जारी कर देंगे और उसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार अपने अधिनस्थ कर्मचारियों से सम्बन्धित ग्राम पंचायत में डुग्गी आदि के माध्यम से करायेंगे। उक्त ग्राम पंचायत चौपालों से सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए चौपाल का आयोजन सुनिश्चित करायेंगे और प्राप्त समस्याओं का निस्तारण एवं निरीक्षण करायेंगे।
यह चौपाल निम्न अधिकारियों द्वारा लगायी जायेगी।
मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (कि/रा०)/(प्रशासन) द्वारा सप्ताह में कम से कम कोई एक ग्राम पंचायत का भ्रमण एवं चौपाल लगायी जाये, इसी प्रकार समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा सप्ताह में कम से कम कोई दो ग्राम पंचायतों का भ्रमण एवं चौपाल लगाकार ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाये।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button