उत्तर प्रदेशलखनऊ
प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
01 सितंबर 2023
#फफूँद,औरैया।
शुक्रवार को विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर में प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को दिलाई गई स्वच्छता की शपथ प्रधानाचार्य ने छात्र छात्रों को संवाद करते हुए कहा कि सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके हम स्वच्छता को हम चतिथार्थ कर सकते हैं। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया हुआ मेरा एक कदम पूरे प्रदेश एवं विद्यालय को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता कि सेवा करें इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय कोठीपुरा में सभी बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली इस दौरान प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, सहायक अध्यापक वंदना पोरवाल,दीक्षा गुप्ता, शिक्षा मित्र राजेश,व रुनम उपस्थित रहे।