यूजीसी नेट की परीक्षा में श्रेया मिश्रा का चयन
कंचौसी क्षेत्र में खुशी की लहर।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र, विशेष संवाददाता सुरेश यादव की रिपोर्ट।
अगर व्यक्ति दृढ़ निश्चय कर ले, कि हमे कुछ बनना है,वही कंचौसी निवासी रामजी मिश्रा की सुपुत्री श्रेया मिश्रा ने कर दिखाया,और यूजीसी नेट की परीक्षा में हिस्ट्री विषय, मीडियम इंग्लिश में 188 अंक पाकर असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उत्तीर्ण कर नगर को गौरवान्वित किया,है,श्रेया शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है, हाई स्कूल ,इंटर मीडिएट,ग्रेजुएशन,पोस्ट ग्रेजुएशन में सदैव प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की,श्रेया ने बताया, कि अगर विद्यार्थी अपने में ठान ले, कि हमे कुछ बनना है,तो सफलता अवश्य मिलेगी,मेहनत लगन परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता है,एक न एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी,श्रेया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुओं,बाबा ,माता पिता को दिया उन्होंने बताया मेरे माता पिता ने सदैव अच्छा मार्गदर्शन दिया,उनके चयन पर कंचौसी क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई,कस्बे के लोगो ने खुशी जाहिर कर मेधावी छात्रा को बधाई दी है,यूजीसी में चयन होना असिस्टेंट प्रोफेसर की अहर्ता रखता है,।