उत्तर प्रदेशलखनऊ

बरसात की भेंट चढ़ा विजयदशमी का त्यौहार दूसरे दिन मना कर परंपरा

ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव

निर्वाहन किया गया रावण पुतला दहन के साथ आल्हा गायन, जवाबी कीर्तन व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

गत वर्षो की बात इस वर्ष भी विजयदशमी का त्यौहार दूसरे व तीसरे दिन मनाया गया इसी क्रम में कस्बा बिहार में गौरी शंकर जन कल्याण समिति के द्वारा शुक्रवार को रावण पुतला दहन के साथ परंपरा का निर्वहन किया गया। इस मौके पर आल्हा गायिक नेहा सिंह द्वारा दिन में आल्हा गायन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वही रात में रोशनी अनजान लखनऊ व सचदेवा शरारती कानपुर के मध्य जवाबी कीर्तन का कार्यक्रम तथा कानपुर की राठौर संगीत पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है। समिति के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, संतोष त्रिपाठी, अजय मिश्रा, अवधेश गुप्ता, लक्ष्मी शंकर चौरसिया, संदीप मिश्रा ,उपेंद्र मिश्रा, व अन्य सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि शशांक शेखर सनी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सिंह का अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विजयदशमी के इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की विजय बताया तथा आपसी सद्भाव प्रेम व्यवहार बनाए रखने की लोगों से अपील की वही अपने सहयोग के प्रति लोगों को विश्वास दिलाया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button