उत्तर प्रदेशलखनऊ

औरैया में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जिलाधिकारी ने पारदर्शिता पूर्वक समस्याओं का निस्तारण करने के लिए दिए संबंधितों को निर्देश

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 नवंबर 2023

#औरैया।

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले समस्या/शिकायती आवेदन पत्रों का गंभीरता पूर्वक परीक्षण करते हुए स्थलीय निरीक्षण करें और शासन की मंसानुरूप निर्धारित समय में नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करते हुए आख्या भी उपलब्ध कराएं जिससे उसका पुनः परीक्षण करते हुए अवगत भी कराया जा सके। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने उपरोक्त निर्देश सदर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अवसर पर तहसील क्षेत्र के आने वाले शिकायतकर्ताओं के आवेदन प्राप्त कर समस्याओं को सुनते हुए उक्त निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि शिकायत का संज्ञान लेकर यदि आवश्यक हो तो टीम के साथ साथ पुलिस को भी साथ लेकर निस्तारण सुनिश्चित कराएं और यह ध्यान रखा जाए कि किसी भी पक्ष के साथ नियम विरुद्ध कार्य न हो और निस्तारण में पारदर्शिता भी दृष्टिगत हो। उन्होंने कहा कि सही निस्तारण के उपरांत प्रार्थी को अपनी शिकायत का अवसर बार-बार नहीं मिलेगा और वह निस्तारण से संतुष्ट भी रहेगा। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र जमा किया जिसमें से पांच फरियादियों की शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। संजय कुमार पुत्र तहसीलदार निवासी पसाद का पूर्वा ने अवगत कराया कि गांव में मंडी परिषद द्वारा काफी समय पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था जिसके साथ-साथ रामजीलाल के घर के पास पुलिया भी बनवाई गई थी जो काफी समय पहले क्षतिग्रस्त हो चुकी है और आवागमन में प्रायः घटनाएं घटती हैं और आमजन को चोट भी लगती है इसका पुनः निर्माण कर दिया जाए, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी भाग्यनगर को निर्देश दिए की स्थलीय जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आख्या उपलब्ध कराएं। अहिवरन सिंह पुत्र दयाराम निवासी सराय बिहारी दास ने अवगत कराया की प्रार्थी ने अपने गाटा संख्या 77 की मेड़ पर क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व पुलिस बल के समक्ष मेड़ पर पक्की खुट्टी लगवाई थी जिसे गाटा संख्या 74 के खातेदार ओमप्रकाश, रमाकन्ति, गौरव, अभिषेक, राम जी मिश्र, अनमोल आदि ने पक्की खुट्टी उखाड़ कर फेंक दी और मेरे मना करने पर गाली गलौज किया तथा जान से मारने की धमकी थी, कृपया उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए पुनः खुट्टी लगवाई जाए।
जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकार को निर्देश दिए कि नियमानुसार जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही कर आख्या उपलब्ध कराएं। रतन सिंह निवासी क्योंटरा ने अवगत कराया है कि नरेंद्र सिंह गुड्डू पुत्र रामभरोंसे तथा अमित व अनुराग ने चकरोड को समाप्त कर कब्जा कर लिया है जिसे खुलवाया जाए जिससे प्रार्थी सहित अन्य लोगों को आवागमन में असुविधा न हो, विपक्षी गणों को रोकने पर उनके द्वारा गाली-गलौज भी किया जाता है तथा आवागमन के लिए चकरोड बनवाने की कृपा करें, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार व संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया की मौके पर पहुंचकर समस्या के समाधान की कार्रवाई कर अवगत भी कराएं। नसरीन बानो पत्नी बन्ने खां निवासी खानपुर ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके पास कच्चा मकान है और पति मनरेगा में काम करके परिवार का भरण पोषण करता है तथा साथ ही भूमिहीन भी है अतः आवास दिलाने की कृपा की जाए, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी औरैया को जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। श्रीनारायण त्रिपाठी एडवोकेट पुत्र रघुनाथ त्रिपाठी मोहल्ला आर्य नगर औरैया ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि भूमि संख्या 463/06 रखवा 1.572 हे0 चरागाह की भूमि पर रसुकदारों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसे हल्का लेखपाल की साजिश से रसूखदारर कब्जा धारकों को बेदखल नहीं किया जा चुका है भूमि से कब्जा हटवाए जाएं जिससे चारागाह भूमि का गोसेवार्थ में उपयोग हो सके, जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए की स्थलीय निरीक्षण कर सुनिश्चित करें और यदि कवैध कब्जा है तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उसे हटाए जिससे चारागाह की भूमि का अन्य कार्यों में उपयोग हो सके।संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button