उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी ने गंगा ग्रामों में गंगा आरती आयोजित किये जाने के दिये निर्देश

पर्यावरण सम्बन्धित विद्यालयों में प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को आयोजित किये जायेगे पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धित कार्यक्रम: जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
5 दिसंबर 2023

अध्यक्ष, जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति, जिला वेटलैण्ड समिति अलोक सिंह, जिलाधिकारी कानपुर देहात की अध्यक्षता में आज दिनांक 05.12.2023 को माँ मुक्तेश्वरी देवी, कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक की कार्यवाही में संयोजक सचिव, ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी के द्वारा अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया कि सी0एम0 डैशबोर्ड प्रतिमाह वृक्षारोपण के सफलता की सूचना से सम्बन्धित बिन्दु पर चर्चा की, जिस पर जिलाधिकारी कानपुर देहात द्वारा वृक्षारोपण 2023 के सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को सूचनाओं को ससमय प्रेषित करने के निर्देश दिये गये, तथा यह भी निर्देश दिये गये कि रोपित पौधों का अनुरक्षण व सुरक्षा इस प्रकार की जाये कि वृक्षारोपण की सफलता शत्-प्रतिशत रहे। जिलाधिकारी द्वारा वेटलैण्ड संरक्षण एवं सुदृढ़ीकरण करने हेतु इटैली एवं मघई वेटलैण्ड में जलकुम्भी निकालने की समीक्षा करते हुये उपायुक्त मनरेगा को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला गंगा समिति के अन्तर्गत किये गये कार्यों की समीक्षा करते हुये अध्यक्ष महोदय द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, रनियॉ को गंगा एवं उसकी सहायक नदियों की अविरलता एवं निर्मलता को बनाये रखने हेतु नदी के समीप स्थित फैक्ट्रियों को चिन्हित करते हुये साधे नदियों/वेटलैण्ड में जाने से रोकने के निर्देश दिये। कोई भी फैक्ट्ररी/नाला अनटैप्ड न हो। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में गठित 35 ग्राम गंगा समितियॉ है, जिसको सक्रिय किये जाने के साथ-साथ गंगा आरती को बढ़ावा देने पर चर्चा की गयी। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी को समस्त गंगा समितियों को सक्रिय किये जाने एवं नदी तट पर गंगा आरती आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये। जिला परियोजना अधिकारी, विवेक कुमार सैनी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद से राष्ट्रीय जल पुरूस्कार हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा आवेदन कराये जाने है। जिसको 10 श्रेणियों में विभाजित किया गया है। (Best State, District, Village Panchayat, ULBs, School or Collage, Institution, Industry, Civil Society, Water User Association, Individual for excellence.) जिसपर जिलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा कहा गया कि नोन नदी पर किया गया कार्य नवाचार है, जिससे कि नदी एवं भू-गर्भ जल स्तर में बढ़ोत्तरी होगी। जिसको इस पुरूस्कार हेतु आवेदन किये जाने हेतु परियोजना निदेशक निर्देशित किया गया। जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राज्य स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अध्यक्ष महोदय द्वारा जिला परियोजना अधिकारी को होर्डिंग लगाने हेतु निर्धारित स्थलों पर सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये होर्डिंग लगाने के निर्देश दिये। पर्यावरण संरक्षण एवं नदियों की जैव विविधता को संरक्षित करने हेतु जन सहभागिता की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में पर्यावरण सम्बन्धित कार्यक्रम अथवा एक विशेष पाठन कराने के निर्देश दिये गये सदस्य सचिव, प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित अध्यक्ष महोदय एवं सभी सदस्यों व अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक को अग्रिम कार्यवाही स्थगित किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button