फफूँद पुलिस द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का किया गया आयोजन

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 09 दिसंबर2024*
*#फफूंद,औरैया।* सोमवार को क़स्बा फफूँद स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम के ज़रिए बच्चों को महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी।
महिला पुलिस द्वारा बच्चियों को इस कार्यक्रम में गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी व बताया कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस की मदद लें। बच्चों को साइबर अपराध से बचने के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया।मोबाइल का इस्तेमाल और गेम खेलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी, जैसे कि 1090, 112, 1076, 1098, 108. वहीं प्रधानाचार्य गुरमीत ने फफूँद एसएचओ गंगादास गौतम का अभिवादन किया व इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के लिए फफूँद पुलिस की सरहाना की।इस अवसर पर व्यवस्था प्रमुख श्रुति, रेखा, पूजा, समरा, व रहनुमा आदि उपस्थित रहें।






