उत्तर प्रदेशलखनऊ

जंगल मे संदिग्ध पशु वध की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप !

कई जगहों पर मिले मृत जानवरो के अवशेष

ग्लोबल टाइम्स
न्यूज नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश
श्रेयांश सिंह सूरज

बाराबंकी। जिले के असंद्रा कोतवाली क्षेत्र के पूरे ऊंचे मजरे टांडा स्थित वन विभाग के जंगल मे संदिग्ध पशु वध की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो कई जगह पर खून बिखरा हुआ था।यहीं नहीं जंगल मे कई जगहों पर संदिग्ध जानवर के अवशेष पड़े मिले।ग्रामीणों ने इसकी सूचना असंद्रा कोतवाली व वन विभाग को दिया ।मौके पर पुलिस तो पहुँच गई किंतु वन विभाग के कर्मचारी घंटो बाद देर शाम पहुचे ।उप निरीक्षक जैद अहमद व दीवान ब्रम्हांनन्द ने जानवरो के अवशेष को इकठ्ठा करते हुए जांच को भिजवाने की बात कही,फिलहाल इस घटना से चर्चाओं का बाजार गर्म है और ग्रामीण तरह तरह के आरोप लगाते सुने एक ग्रामीण नाम न छापने के शर्त पर बताया कि करीब तीन किलोमीटर लंबे इस जंगल मे वन विभाग यदि सक्रिय होता तो ऐसी घटना न होती,एवं इस समय संदिग्ध ब्यक्ति जंगल मे घूमते देखे गए है ।आशंका जताई जा रही है कि बाहरी लोग निरीह जानवरों को पकड़कर जंगल में लाकर उनका वध कर रहे हैं ।पुलिस का कहना है कि बरामद अवशेष को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button