उत्तर प्रदेश

बलरामपुर एस पी के निर्देश पर सभी ई-रिक्शा एवं ई-रिक्शा चालकों की हो रही नम्बरिंग एवं सत्यापन

अमित कुमार गुप्ता
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तुलसीपुर जनपद बलरामपुर

जनपदीय यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व सुचारु बनाने के लिए किया गया नवाचार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री केशव कुमार द्वारा जनपदीय यातायात व्यवस्था को और अधिक सुगम, सुचारु व सुदृढ़ बनाने के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में यातायात पुलिस द्वारा सभी ई-रिक्शा की नम्बरिंग की जा रही है।

सभी ई-रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

जिससे ई-रिक्शा द्वारा किसी भी प्रकार की दुर्घटना करने पर, यातायात उलंघन या किसी आपातस्थिति में आम-जनमानस द्वारा ई-रिक्शा पर लिखे नम्बर को आसानी से पढ़ा जा सके तथा यातायात पुलिस को बताकर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही कराई जा सके।
सामन्यत ई-रिक्शा का नंबर प्लेट बहुत छोटा होता है जिसे कोई व्यक्ति ठीक से पाढ़ नहीं पाता, सी सी टी वी में भी ट्रेश करना कठिन होता है! इसी लिए सभी ई-रिक्शा के आगे पीछे नम्बरिंग करने का नवाचार किया जा रहा है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button