उत्तर प्रदेशलखनऊ

जनपद के विभिन्न थानों से तीन दिन में 109 अभियुक्तों पर शांतिभंग की कार्रवाई

13 नवंबर को 42 एवं 14 नवंबर को 39 व 15 नवंबर को 28 लोगों पर की गई शांतिभंग की कार्रवाई

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
16 नवंबर 2023

#औरैया।

दीपावली त्यौहार को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने जनपद के विभिन्न थाना कोतवाली क्षेत्रों औरैया, दिबियापुर, बिधूना, एरवाकटरा, सहायल, सहार, बेला, अछल्दा, फफूँद, कुदरकोट, अयाना व कोतवाली अजीतमल से शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले 109 लोगों पर शांतिभंग के अंदेशा में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है। त्योहारों को शांतपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस अराजकतत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
जनपद में शांतिभंग के तहत लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। गत 13 नवंबर को 42 लोगों पर एवं 14 नवंबर को 39 लोगों पर व 15 नवंबर को 28 अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई है। 3 दिन में कुल मिलाकर जिले के विभिन्न थाना कोतवाली में 109 लोगों पर कार्यवाई की गई है। जिन आरोपितों पर 13 व 14 नवंबर को शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। इस आशय की खबर पूर्व के अंकों में छप चुकी है। 15 नवंबर को जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उनमें कोतवाली औरैया से भानु भदौरिया पुत्र रंजीत सिंह निवासी ग्राम क्योंटरा औरैया, सुरेश चंद्र निवासी मोहल्ला नरायनपुर औरैया, सचिन पुत्र मिथलेश निवासी मोहल्ला नरायनपुर थाना औरैया, नीरज पुत्र भारत सिंह निवासी शिवांगी कॉलोनी औरैया, राहुल पुत्र राम शंकर निवासी शिवांगी कॉलोनी औरैया व थाना अयाना से हरनाम सिंह पुत्र कन्हई सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर अयाना, सुभाष सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर अयाना एवं थाना ऐरवाकटरा से दीपक कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम चन्दरपुर, समायन ऐरवाकटरा, अनित कुमार पुत्र लालाराम निवासी ग्राम चन्दरपुर, समायन ऐरवाकटरा, शनि कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम चन्दरपुर ऐरवाकटरा तथा थाना सहायल से अनिल कुमार पुत्र दिवारी लाल निवासी पट्टी ठाकुर सहायल, अमित कुमार पुत्र दिवारी लाल निवासी पट्टी ठाकुर सहायल, सुनील पुत्र स्व0 ग्या प्रसाद निवासी पट्टी ठाकुर सहायल, जगत सिंह पुत्र स्व0 अमर सिंह निवासी पट्टी ठाकुर सहायल, अंकित कुमार पुत्र स्व0 ग्या प्रसाद निवासी पट्टी ठाकुर सहायल, राजकुमार पुत्र शिव कुमार निवासी देवकान पुर्वा सहायल, शिवपाल सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी सींगपुर माना सहायल एवं थाना कुदरकोट से अंकित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी कठगोर कुदरकोट, राकेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी कठगोर कुदरकोट, अरविन्द कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी कठगोर कुदरकोट, जयवीर सिंह पुत्र जिलेदार सिंह निवासी कठगोर कुदरकोट व थाना दिबियापुर से अभिषेक पुत्र ओम प्रकाश निवासी अजमतपुर दिबियापुर, कृष्णा यादव उर्फ रिंकू पुत्र राम प्रकाश निवासी दौही दिबियापुर, हिमाँशू उर्फ नन्ने पुत्र कृष्ण कुमार निवासी दौही थाना दिबियापुर, विवेक पुत्र तिलक सिंह निवासी कंचौसी बाजार दिबियापुर, गौरव पुत्र पंचमलाल निवासी चमरौआ दिबियापुर तथा कोतवाली बिधूना से पिन्टू जाटव पुत्र शिव प्रताप निवासी बिछियाहार गूरा बिधूना जनपद औरैया आदि शामिल हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button