सद्गुरु की कठिन परीक्षा से गुजरने पर शिष्य का होता है कल्याण

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल
भरथना-गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगर के गायत्री शक्तिपीठ भरथना पर गायत्री परिजनों ने अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी व माता भगवती देवी जी का बड़े ही श्रद्धा भाव से पूजन अर्चन किया व पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में अपनी पावन आहुतियां अर्पित कर लोकमंगल की प्रार्थना की गई।
शांतिकुंज हरिद्वार की टीम से प्रतिनिधि के रुप में पधारे यज्ञ आचार्य श्री राम नारायण जी ने गुरु शिष्य के संबंध पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरुदेव की कठिन परीक्षा से गुजरने पर शिष्य का सर्व कल्याण होता है, आचार्य जी ने बताया सद्गुरु को इस जीवन में प्राप्त करना अद्भुत सौभाग्य है जो जन्म जन्मांतर से तप -पुण्य के फलित होने पर व्यक्ति को मिल पाता है, गुरु के संपूर्ण महत्व को प्राप्त करने के लिए शिष्य को शिष्यत्व की परीक्षा पर खरा उतरना पड़ता है।
शिष्य को स्वयं की क्षुद्रता को गुरु की शुरू सत्ता में विसर्जित करना पड़ता है शिष्य का उद्देश्य बूंद की तरह से स्वयं को समुद्र में अर्पित कर देने से है, जो शिष्य अपने जीवन को गुरु के चरणों में श्रद्धांजलि के रूप से सौंप देते हैं, वे ही गुरु की अनुकंपा आशीर्वाद की प्राप्ति के हकदार बन जाते हैं।
ऐसा सौभाग्य हम सभी गायत्री परिजनों को पूज्य गुरुदेव व माता जी से जुड़ने के नाते प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य ट्रस्टी वीरेंद्र सिंह, राम लखन ओझा, शिव किशोर शर्मा, डॉक्टर इंद्रपाल यादव, ब्रह्म प्रकाश श्रीवास्तव , सुरेंद्र कौशल,कमलेश यादव, सुरेंद्र यादव , बबलू गुप्ता ,नीटू यादव, अंकुर चौहान, आशीष चौहान , प्रवीण कुमार ,शशि यादव, पूजा , रजनी , पारुल, भक्ति सहित आदि परिजन उपस्थित रहे।






