वैक्सीन की सुरक्षा के लिए कोल्ड चेन हैंडलरों को दिया गया प्रशिक्षण

संवाददाता आशीष गुप्ता, ग्लोबल टाईम्स7 न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर।
मंगलवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत कॉल चैन हैंडलर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में संपन्न हुआ। बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण रामबाण की तरह है। ऐसे में वैक्सीन की उचित तापमान पर रख-रखाव की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोल्ड चेन की देखरेख के लिए कोल्ड चेन हैंडलर की तैनाती की गयी है। इन लोगों की जिम्मेदारी नियमित टीकाकरण के वैक्सीन की रख-रखाव की है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि नियमित टीकाकरण हेतु वैक्सीन का बेहतर रख-रखाव कोल्ड चेन के माध्यम से किया जाता है। कोल्ड चेन हैंडलर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में चलने वाले स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित कोल्ड चेन के ग्रेडिग में सुधार को लेकर कार्यशाला में सुझाव एवं सहयोग दिया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्कशाप में मुख्य रूप से तीन विषयों पर विशेष जोर दिया गया जिसमें नियमित टीकाकरण माइक्रोप्लान अपडेट करना, एवीडी प्लान बनाना एवं सुपरवाइजरी प्लान बनाने के साथ ही कोल्ड चेन के रख-रखाव शामिल रहे। इस कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा,यूनिसेफ डीएमसी शिखा श्रीवास्तव, यूएनडीपी के मंडलीय कोऑर्डिनेटर मनोज कुमार पाण्डेय , जिला वैक्सीन कोड चेन मैनेजर श्याम कुमार मिश्रा , एनपीएसपी सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सिंटू के साथ ही सभी ब्लाकों से एवं शहरी क्षेत्र के कोल्ड चेन हैंडलर शामिल रहे।