जिला अधिकारी नेहा जैन के द्वारा किया गया पूवं माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण

कई अनिमिताये मिलने पर लगाई फटकार
ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
भोगनीपुर
कानपुर देहात
सुखाईतालाब में बने पूवं माध्यमिक विद्यालय में नगर पालिका के द्वारा 15 वित्त आयोग योजना के तहत विद्यालय में किचिन शौचालय आदि कार्य कराए गए थे इसका निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी नेहा जैन के द्वारा सुबह 9:00 बजे विद्यालय पहुंच गई वहां पर जिलाधिकारी ने कराए गए कार्यों का निरीक्षण बहुत ही बारीकी से किया जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य लता अभिनेत्री से भी कराए गए कार्य के बारे में पूछा जिलाधिकारी ने शौचालय झूला आदि का निरीक्षण किया नगर पालिका पुखरायाॅ अधिशासीअधिकारी अजय कुमार से कहा कि विद्यालय में पेंटिंग व पुराने कमरों की मरम्मत कराई जाए नगर पालिका के द्वारा कराए गए कार्य से जिलाधिकारी संतुष्ट नही दिखाई दी
वही शिवा जी नगर के निवासियों के द्वारा जिलाधिकारी से पुखरायॉ नगर पालिका की शिकायतें की व बस्ती के नजदीक पड रही गन्दगी को दिखाया जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा सफाई कराने कि।निदेश दिया जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार से पूछा कि जो लाइटें क्रय की गई थी उन सभी लाइटों को आवश्यकतानुसार लगा दी जाएं व सभी लाइटों की जियो टैग फोटो उपलब्ध की जाए ताकि जानकारी हो सके कि सभी लाइटें लगा दी गई हैं इस मौके पर उप जिलाधिकारी अजय कुमार पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार अधिशासी अधिकारी अजय कुमार अवर अभियंता कैलाशचन्द्र
सभासद संजय सचान सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे