उत्तर प्रदेशलखनऊ

राम मिलन शर्मा न्यूज ब्यूरो कानपुर देहात


G.T-70न्यूज नेटवर्क
रनिया कानपुर देहात
नव युवकों द्वारा कस्बा रनिया के पातालेश्वर धाम मैं खाटू श्याम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मना कर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन जिसमें हजारों भक्तों ने श्री श्याम का प्रसाद चक्कर अपने जीवन को धन्य बनाया प्रमुख समाज सेवी पप्पू चंदेल ने सभी आए हुए श्रद्धालु भक्तों का अभिवादन करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया बताते चलें कि कस्बा रनिया किसरवल के नवयुवकों द्वारा श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव श्री पातालेश्वर धाम मैं खाटू श्याम के जन्उत्सव का विशाल आयोजन किया गया जिसमें कानपुर से आई कीर्तन मंडली ने श्री श्याम के भजनों को आए हुए भक्तों के समक्ष प्रस्तुत कर जहां उनकी वाहवाही लूटी और सभी के सहयोग से किए गए भंडारे में प्रसाद चख कर अपने जीवन को धन्य बनाने का कार्य किया और लोग प्रशंसा करते रहे कि पप्पू चंदेल प्रत्येक वर्ष स्वयं भंडारा करवाते हैं ।

और पातालेश्वर धाम में किसी भी के द्वारा किए गए कार्य पर चलकर तन मन धन से सहयोग करते हैं जिससे ऐसा प्रोग्राम कराने वाले लोगों का उत्साह न टूटे वहीं पर श्री चंदेल द्वारा सभी आए हुए भक्तों से अपील की गई आप लोग बाबा का प्रसाद लेकर जाएं और अपने जीवन को धन्य बनाकर बाबा के श्री चरणों में लगे रहे इस दौरान प्रमुख समाज सेवी बउआ गुप्ता एवं कटका के पूर्व प्रधान दुर्गा प्रसाद द्विवेदी नवयुवक कमेटी के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वालों मे शिव गोपाल सिंह रोहित राठौर अनमोल गुप्ता अमित अंकित शर्मा यश गुप्ता सहित हजारों भक्तों मौजूद रहे

Global Times 7

Related Articles

Back to top button