कोटा डीलर की मनमानी के चलते ग्रामीण पहुंचे जिला मुख्यालय

राशन ना मिलने से ग्रामीण ने जिला मुख्यालय पहुंच कर दिया ज्ञापन कोटा डीलर के खिलाफ की शिकायत
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, हेड क्वार्टर संवाददाता आयुष उर्फ केशव तिवारी
ककोर,औरैया। राशन डीलर द्वारा दबंगई के कारण आज गांव बीघापुर अजीतमल के लोग अपनी समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। कोटा डीलर की मनमानी को लेकर अपर जिलाधिकारी से अपनी समस्या को से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि बीघापुर अजीतमल जिला क्षेत्र में कोटा डीलर के पास जब भी कोई राशन के लिए जाता है। तो उसे दबंगई से भगा दिया जाता है और राशन देने के लिए आजकल कह कर मना कर दिया जाता है।
राशन डीलर ने गांव के काफी लोगों के राशन कार्ड को जमा कर लिया है। जिससे लोग अपने कार्ड के लिए परेशान भी हो रहे हैं। राशन विक्रेता कुछ लोगों को राशन देकर मामले मामले को रफा-दफा करता रहता है, और दबंगों के साथ अन्य राशन कार्ड धारकों के साथ बदसलूकी गाली-गलौज करता है। कई बार तो ग्रामीणों के साथ हाथापाई भी कर दी जाती है। जिससे कोटा डीलर द्वारा भय का माहौल हो गया है। ग्राम प्रधान लोकेंद्र सिंह के साथ अधिकांश लोगों ने राशन वितरण पर बात की।लेकिन डीलर ने कोई भी बात नहीं मानी। प्रधान को घर से बाहर निकल जाने को कहा।कोटा डीलर की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई।राशन विक्रेता द्वारा ब्लैक में बेंचे जा रहे राशन को 5 फरवरी रात 12 बजे 14 बोरी चावल सहित पकड़ाया गया था। राशन कोटा डीलर भ्रष्टाचार में लगातार कई सालों से लिप्त हैं।हमेशा अपनी मनमानी कर रहा है राशन विक्रेता के खिलाफ जांच कराई जाए और लोगों के जब्त राशन कार्ड वापस दिलाए जाए, ताकि ग्रामीण कहीं जाकर अपना राशन ले सकें। ज्ञापन देते समय ज्ञापन ग्रामीण में राजा सिंह, पद्मावती, कमला देवी, शारदा देवी, रानी, गुड्डी, राम अवतार आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।