थाना बिनावर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार को किया गया सम्मानित

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ
संवाददाता नाजिर खां
बिनावर/बदायूं- जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की बहादुर थाना बिनावर पुलिस टीम को व्यापारी मंडल व सम्मानित व्यक्तियों द्वारा 2 साल की बच्ची के रेप के मामले में शीघ्र कार्यवाही करते हुए एनकाउंटर में गोली लगने से घायल दुर्द्दांत अपराधी बदमाश संजय को शीघ्र शौर्य और साहस का परिचय देते हुए गिरफ्तार कर किया गया। इस दौरान थाना पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की जनता में भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने कहा कि अपराधी अपराध का रास्ता छोड़ दे अन्यथा किसी सूरत में अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर सम्मानित समारोह में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक शेरपाल,उप निरीक्षक सुमेर सिंह, हेड कांस्टेबल सुमित कुमार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल मोहित कुमार सहित आदि पुलिस स्टाफ एवं व्यापारी मौजूद रहे।