उत्तर प्रदेशलखनऊ

मुख्यमंत्री ने बर्जर पेंट्स कंपनी का वर्चुअल उद्घाटन किया, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
तौहीद साग़री
संडीला(हरदोई) भारत में बर्जर पेंट्स के 100 वें वर्ष पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विनिर्माण कारखाने का वर्चुअल उद्घाटन किया।जिसमें जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।


मिली जानकारी के अनुसार भारत की सबसे बड़ी सजावटी पेंट्स की कंपनी बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड ने संडीला के औद्योगिक क्षेत्र में अपना सबसे बड़ा विनिर्माण कारखाना का संचालन किया है। जिसका वर्चुअल उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। भारत में अपने परिचालन के सौवें वर्ष में बर्जर पेंट्स ने निवेश हितैषी राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे आधुनिक और पूरी तरह से स्वचलित पेंट विनिर्माण कारखाना स्थापित करने के लिए 1000 करोड़ से अधिक का निवेश किया है।37 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैले इस कारखाने ने राज्य में तत्काल रोजगार के अवसर पैदा किये हैं।जिसकी कुल संस्थापित क्षमता 33000 के एल/एमटी प्रति माह की है। जिसमें 15,000 के यू एमटी प्रतिमाह जल आधारित पेंट्स का और 4,800 के एल /एमटी प्रतिमाह साल्वेंट-आधारित पेंट के अतिरिक्त कंस्ट्रक्शन केमिकल्स और पुट्टी शामिल है।
इकाई को पूर्ण करने में 61 लाख मानवश्रम घण्टे लगे
सी ई ओ अभिजीत रॉय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के संडीला में बर्जर पेंट्स का भारत में सबसे बड़े कारखाने का सुभारम्भ की घोषणा करते हुए अपार गर्व का अनुभव हो रहा है।इस विशाल इकाई को पूर्ण करने हेतु 61 लाख मानवश्रम घण्टे लगे।विविध प्रकार के निर्माण के साथ साथ एक जीरो लिकिड डिस्चार्ज कारखाना है। पूर्ण रूप से सोलर पावर पर चल सकता है।
विश्व में सातवीं बड़ी कम्पनी
भारतीय बाजार में9 दसकों से अधिक परिचालन के अनुभव के साथ बर्जर पेंट्स आज विश्व में सातवीं और एशिया की चौथी सबसे बड़ी सजावटी पेंट कंपनी है। भारत में प्रमुख कम्पनी में शुमार किया जाता है
जनप्रतिनिधिव अधिकारी मौजूद रहे
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, सांसद अशोक रावत, एम एल सी अशोक अग्रवाल, विधायक अलका सिंह अर्कवंशी, माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, रामपाल वर्मा, अशोक बाजपेयी ,भाजपा जिला अध्यक्ष,जिला अधिकारी,एम पी सिंह,पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी सहित कम्पनी के अधिकारी व सैकड़ों वर्कर्स मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button